क्रिकेट का मैदान हो और वहां पर माहौल गर्म न हो ऐसा बहुत कम बार ही देखने को मिलता है। कई बार दो लाइव मैच के दौरान ही खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। एक ऐसा ही वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन के फेवरेट खिलाड़ी के साथ ही हुआ।
दरअसल, काव्या के चहेते खिलाड़ी के साथ पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान मैदान के बीचों बीच बहस करते नजर आए। आलम यह रहा कि अंपायर्स और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार बाबर आजम को बीच बचाव करवाने आना पड़ा।
पाकिस्तानी टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का वनडे दौरा कर रही है। इसके दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लास और ग्रीन आर्मी को लीड कर रहे मोहम्मद रिजवान के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। नौबत हाथापाई तक आ गई थी, लेकिन उससे पहले ही पाक खिलाड़ियों ने बीच बचाव करवा लिया।
क्या है मामला
यह वाकया प्रोटियाज की बल्लेबाजी के दौरान घटा। पारी के 26वां ओवर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ डाल रहे थे। वहीं, इसी ओवर की अंतिम पर पाक गेंदबाज रऊफ ने हेनरिक क्लासेन को कुछ शब्द कहे थे। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गई। रऊफ का ओवर समाप्त होने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हेनरिक के साथ बहस शुरू कर दी। इसके बाद हेनरिक क्लासेन भी रिजवान के साथ बहस करने लगे।
Fight on the field between Mohammad Rizwan and Heinrich Klaasen.💀😭 pic.twitter.com/XRb4yjYCl4
— MEER YASIR🇵🇸 (@MY_EDITS_56) December 19, 2024
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। इसके बाद हारिस रऊफ भी बहस में कूदने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन बाबर आजम ने उन्हें वापस भेज दिया। वहीं, बाद में बाबर और अंपायर्स ने मिलकर दोनों खिलाड़ियों की बहस को शांत करवाया और एक बार फिर मैच शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ ये खिलाड़ी, रातों-रात गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा
शतक से चूके क्लासेन
साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 330 रनों का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। हालांकि, पूरे मैच में सिर्फ क्लासेन ही बल्लेबाजी में अच्छे दिखाई दे रहे थे। वह पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे।
दूसरे वनडे में क्लासेन के बल्ले से 74 गेंदों पर 97 रन की विस्फोटक पारी निकली। उनकी इस पारी में 8 चौके और चार आसमानी छक्के शामिल थे। हालांकि, यह स्टार बल्लेबाज महज 3 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गया। क्लासेन को पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शतक से तीन रन पहले पवेलियन भेजा। क्लासेन के आउट होने के साथ ही पाक ने इस मुकाबले को 81 रन के बड़े अंतर से जीत लिया और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।
आईपीएल में काव्या मारन की टीम से खेलते हैं क्लासेन
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। इस बार क्लासेन को एसआरएच ने 23 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था। पिछले सीजन क्लासेन का बल्ला आईपीएल में जमकर गरजा था और मैदान के हर ओर उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स खेले थे। इस बार भी वह ऑरेंज आर्मी का हिस्सा है और काव्या मारेन को एक बार फिर उन्हें इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! सूर्या-यशस्वी को निकाला बाहर, शार्दुल-चहल की हुई वापसी