26 दिसंबर से शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट (Melbourne Test) मैच में भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक भारतीय खिलाड़ी रातों-रात भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकता है। दरअसल, गाबा टेस्ट के बाद भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। वह गुरुवार को स्वदेश लौट आए। अब टीम इंडिया में एक स्पिनर की जगह खाली है, खबरों के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक खिलाड़ी को बुलावा भेज दिया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अभी दो मुकाबले शेष हैं। जबकि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के अगले दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इन दोनों ही मैदानों पर स्पिनर को अन्य स्टेडियम के मुकाबले थोड़ी अधिक मदद मिलती है, जिसके बाद इन स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) शुरू होने में अभी 5 दिन बाकी हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेकर स्वदेश लौटने के बाद टीम में एक खिलाड़ी की जगह खाली हो गई है। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए अक्षर पटेल को बुलावा भेज सकते हैं।
अक्षर न सिर्फ स्पिन से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, बल्कि बल्लेबाजी में भी उनके आंकड़े काफी शानदार हैं। साथ ही उनके पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव भी है। यहीं कारण है कि कप्तान और कोच अक्षर पटेल पर भरोसा दिखा सकते हैं।
ये भी पढे़ं- आर अश्विन ही नहीं, बल्कि इन 12 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से संन्यास लेकर किया हैरान, लिस्ट में विराट-रोहित का भी नाम
इंग्लैंड के खिलाफ खेला था अंतिम मुकाबला
अक्षर पटेल काफी लंबे समय से टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। इसके बाद वह दोबारा टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाएं हैं। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद उनके लिए अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम में दरवाजे खुल सकते हैं।
साथ ही यह भी माना जा रहा है कि वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया (Melbourne Test) के लिए उड़ान भर सकते हैं। हालांकि, अक्षर को लेकर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
टेस्ट में कमाल के हैं अक्षर के आंकड़े
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारत के लिए फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अब तक सफेद जर्सी में 14 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उनके नाम 35.88 की औसत से 646 रन हैं। साथ ही उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े हैं। उनके गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो इतने ही मैचों में उन्होंने भारत के लिए 55 विकेट लिए हैं।
जिसमें पांच बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं, अक्षर पटेल ने अब तक 56 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 2475 रन है। जबकि इस दौरान वह 1 शतक और 19 अर्धशतक जमा चुके हैं। गेंदबाजी में भी वह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 195 विकेट निकाल चुके हैं। पटेल के आंकड़े देखने के बाद वह मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं- विराट कोहली के युग में शेर की तरह दहाड़ता था ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित की कप्तानी में सिर्फ मिमियाने जैसा कर रहा प्रदर्शन