आर अश्विन ही नहीं, बल्कि इन 12 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से संन्यास लेकर किया हैरान, लिस्ट में विराट-रोहित का भी नाम

आर अश्विन (R Ashwin) के अलावा इस साल 12 भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। जबकि शिखर धवन भी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India

भारतीय फैंस के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा है। एक तरफ भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता, तो इसी साल भारत के 12 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया। फैंस के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किसी गम से कम नहीं था।

इन 12 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली का नाम शामिल है, जिन्होंने 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह 12 खिलाड़ी जिन्होंने रिटायरमेंट लेकर अपने फैंस को दिए गम।

रोहित,कोहली और जडेजा ने लिया संन्यासRohit, Virat & Jadeja

लंबे समय तक टीम इंडिया के मजबूत स्तंभ रहे विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इसी साल जून में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। भारतीय फैंस एक तरफ टीम के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी मना रहे थे, लेकिन अगले ही पल इस तिकड़ी ( रोहित, विराट, जडेजा) ने टी20आई से रिटायरमेंट लेकर फैंस को मायूस भी कर दिया। तीनों के संन्यास के ऐलान के बाद यह फैंस के लिए काफी तगड़ा झटका भी था।

कार्तिक ने फैंस को दिया था रिटायरमेंट का तोहफा

रोहित, विराट और जडेजा से पहले एक जून 2024 को भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी संन्यास की घोषणा कर अपने फैंस को चौंका दिया था। दरअसल, एक जून को इस दिग्गज खिलाड़ी का बर्थडे होता है और इसी दिन उन्होंने फैंस को रिटारयमेंट का गम दिया था। कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। 

फैंस को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे थे, इसी में एक और झटका लगना बाकी था। जब 24 अगस्त को बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। धवन भारत के लिए आईसीसी इवेंट में खूब रन बनाते थे, लेकिन लंबे समय से टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया। बता दें कि वह साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट के लिए रातों-रात इस ओपनर की कोच-कप्तान ने कराई एंट्री, अंतिम 2 टेस्ट में इस खिलाड़ी की जगह करेंगे ओपन

साहा ने भी लिया संन्यास

एक-एक कर सभी स्टार खिलाड़ी संन्यास लेते जा रहे थे, लेकिन फैंस को बड़ा झटका तब लगा, जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋध्दिमान साहा ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बंगाल के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

साहा के अलावा टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके अलावा तेज गेंदबाज वरुण आरोन, बाएं हाथ के फास्ट बॉलर बरिंदर सरा, मध्य तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भी इसी साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि अब यह संन्साय का सिलसिला यहीं थम जाएगा, लेकिन अभी तो सबसे बड़ा झटका लगने वाला था।

अश्विन ने तीसरे टेस्ट के बाद फोड़ा रिटायरमेंट का बम

लेकिन इस साल शुरू हुआ रिटायरमेंट का सिलसिला खत्म रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ हुआ। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद अचानक अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी। इस दिग्गज ने क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अश्विन इस साल संन्यास लेने वाले 12वें खिलाड़ी थे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अब भारतीय फैंस को इसके बाद कोई बड़ा झटका नहीं मिलेगा।

इन खिलाड़ियों ने लिया साल 2024 में संन्यास 

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा (सिर्फ टी20आई फॉर्मेट से संन्यास), रविचंद्रन अश्विन (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट), दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋद्धिमान शाह वरुण आरोन, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल, सौरभ तिवारी (सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा)।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन के 23 करोड़ी खिलाड़ी ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, गेंदबाजों को बनाया फुटबॉल, मात्र इतनी गेंद में ठोके 97 रन

ravindra jadeja india vs australia Virat Kohli Rohit Sharma