मेलबर्न टेस्ट के लिए रातों-रात इस ओपनर की कोच-कप्तान ने कराई एंट्री, अंतिम 2 टेस्ट में इस खिलाड़ी की जगह करेंगे ओपन

मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए रातों-रात ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री करवाई गई है। चौथे टेस्ट में मैक्स्वीनी के स्थान पर यह खिलाड़ी ओपनिंग करते दिखाई देगा।

author-image
CA Hindi Author
New Update
India vs Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अब चौथा टेस्ट दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस सीरीज के लिए रातों-रात टीम में एक खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज की एंट्री हुई है। माना जा रहा है कि इस ओपनर की स्क्वॉड में एंट्री कोच और कप्तान ने करवाई है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह सलामी बल्लेबाज जो मेलबर्न टेस्ट में धूम मचाने वाला है।

IND vs AUS: इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री

Sam Konstas

गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक नई खिलाड़ी को टीम में स्थान दिया है। सीरीज में अभी दो मुकाबले शेष हैं, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने स्क्वाड में बड़े बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम से नाथन मैक्स्वीनी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि उनके स्थान पर टीम में 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को जगह मिली है। उन्हें कंगारू टीम में पहली बार शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैम कोनस्टास मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

IND vs AUS: मैक्स्वीनी को दिखाया बाहर का रास्ता

शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने मैक्स्वीनी को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 9 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उनके खराब प्रदर्शन के बाद चौथे और पांचवें टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया और उनकी जगह बाकी बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में सैम कोनस्टास की एंट्री करवाई गई।

ये भी पढे़ं- आर अश्विन को जबरन अपमान करके दिलवाया गया संन्यास, पिता ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

शानदार रहा है सैम का घरेलू सीजन

इस साल सैम कोनस्टास का घरेलू प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 19 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने अक्तूबर में शेफील्ड शील्ड (ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम) की ओर से खेलते हुए एक ही मैच में दो शतक जड़ दिए थे। सैम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 152 रन और दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे।

इसके अलावा सैम के बल्ले से अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से खेलते हुए भारत के खिलाफ एक शानदार शतक भी जमाया था। इसके बाद इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की चर्चाएं भी तेज हो गईं। हालांकि, अब यह युवा सलामी बल्लेबाज मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में भारतीय तेज गेंदबाजों से लोहा लेता नजर आएगा।

अब तक खेले सिर्फ 11 मुकाबले

2023 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास ने अब तक सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस युवा खिलाड़ी ने 11 मुकाबलों की 18 पारियों में 42.33 की औसत के साथ 718 रन बनाए हैं। उनकी इस 18 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग में भी सैम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही महज 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था।

IND vs AUS: खूंखार पेसर की भी टीम में एंट्री

Jhye Richardson

सैम कोनस्टास के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में एक खूंखार तेज गेंदबाज की भी वापसी करवाई है। यह स्टार पेसर तीन साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी कर रहा है। कंगारू टीम के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके झाय रिचर्डसन तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला दिसंबर 2021 में खेला था। इसके बाद से वह सिर्फ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं ने इसपर फिर से भरोसा जताया है। झाय रिचर्डसन मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में जोश हेजलवुड की जगह ले सकते हैं। 

अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ये भी पढे़ं- लगातार हो रही बेइज्जती से तंग आ गए पृथ्वी शॉ, अचानक भारत छोड़ इस देश की टीम से किया कॉन्ट्रैक्ट

ind vs aus Australia Ceicket Team Melbourne cricket ground