आर अश्विन को जबरन अपमान करके दिलवाया गया संन्यास, पिता ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

आर अश्विन (R Ashwin) के रिटारमेंट के बाद उनके पिता रविचंद्रन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे बेटे को संन्यास लेने पर मजबूर किया गया और उन्हें अपमानित किया गया...।

author-image
CA Hindi Author
New Update
R Ashwin forced to take retirement insulting him, father made many shocking revelations

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। दिग्गज के संन्यास के साथ ही उनका 14 साल का इंटरनेशनल करियर भी समाप्त हो गया है। अचानक बीच सीरीज संन्यास लेने के अश्विन के फैसले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब इन सवालों पर उनके पिता के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। रिटायरमेंट के बाद इस 38 साल के स्टार स्पिनर के पिता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 38 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी के पिता ने अश्विन के संन्यास के बाद मीडिया से बात की और कई बड़े खुलासे किए।

पिता को नहीं थी संन्यास की जानकारी

Team India

दिग्गज ऑफ स्पिनर के पिता रविचंद्रन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें भी नहीं पता थी कि अश्विन (R Ashwin) संन्यास लेने वाले हैं। उन्हें अंतिम समय पर पता चला था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। पिता रविचंद्रन ने आगे कहा कि उन्हें भी आखिरी वक्त पर पता चला कि वह संन्यास लेने वाले हैं। इसके बाद ही उन्होंने घोषणा कर दी। हालांकि, मैंने भी उनके इस फैसले को पूरी तरह से स्वीकार किया, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अभी और खेलते रहना चाहिए था। 

उनका हो रहा था अपमान- अश्विन के पिता

स्टार दिग्गज के पिता ने कहा कि पूरा परिवार बीते कुछ समय से संन्यास की उम्मीद कर रहा था, क्योंकि उनका टीम में अपनाम हो रहा था। आखिर आर अश्विन (R Ashwin) भी कब तक इस चीज को सहते। हम सब ही उनके संन्यास की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि टीम इंडिया में बार-बार उनका अपमान हो रहा था। यह उनकी इच्छा और चाहत है मैं इसमें किसी भी तरह दखलअंदाजी नहीं करता हूं। 

ये भी पढे़ं- लगातार हो रही बेइज्जती से तंग आ गए पृथ्वी शॉ, अचानक भारत छोड़ इस देश की टीम से किया कॉन्ट्रैक्ट

अश्विन ने पिता के बयान पर दिया जवाब

आर अश्विन (R Ashwin) के पिता रविचंद्रन का बयान सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में जैसे भूचाल आ गया। हालांकि, पिता के इस रिएक्शन पर दिग्गज स्पिनर ने बयान जारी करते हुए कहा कि मेरे ने पिता मीडिया से बात करने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप डैड स्टेटमेंट्सस की परंपरा का पालन करेंगे। आप सभी से विनती है कि उन्हें माफ कर दें और उन्हें इस समय अकेला छोड़ दें।

ये भी पढे़ं- आर अश्विन के साथ-साथ साल 2024 में इन 8 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा भारतीय टीम का साथ, एक तो रह चुका है कप्तान

r ashwin ind vs aus Ravichandran Ashwin