Prithvi Shaw: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें आखिरी मौका 2021 में मिला था। इसके बाद उनका दोबारा चयन नहीं हुआ। इतना ही नहीं, अब उनकी हालत इतनी खराब है कि आईपीएल में किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। वही उनको मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। यानी शॉ के सितारे फिलहाल गर्दिश में है। इन सबके चलते मुंबई का यह बल्लेबाज बड़ा कदम उठा सकता है और दूसरे देश की तरफ से खेलने जा सकता है। अब यह टीम कौन सी है, आइए जानते हैं...?
इस टीम से खेलते नजर आएंगे Prithvi Shaw
बेशक लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका नहीं मिला है। लेकिन इंग्लैंड की लिस्ट ए प्रतियोगिता रॉयल लंदन वनडे कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले सीजन में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि नॉर्थम्पटनशायर उन्हें आगामी रॉयल लंदन कप के लिए अपने साथ रख सकता है।
आपको बता दें कि पिछले सीजन में शॉ ने रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए 153 गेंदों पर 244 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया और अब घरेलू क्रिकेट से पूरी तरह नजरअंदाज होने के बाद वो इंग्लैंड जाकर नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलने का फैसला कर सकते हैं।
पिछले सीजन में ऐसा रहा था उनका प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी 244 रनों की पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए 8 मैचों में 42.88 की औसत से 343 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिलीं। इसके चलते टीम उन्हें आगामी टूर्नामेंट में एक बार फिर से साइन करेगी।
घरेलू क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा है शॉ का करियर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के ओवरऑल लिस्ट ए करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 65 पारियों में 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अगर उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 195 रन बनाए हैं।