मनमानी पर अड़े विराट कोहली, रणजी ट्रॉफी खेलने से किया इनकार! बनाया ये अजीबो-गरीब बहाना

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के बाद से ही भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के घरेलू क्रिकेट में खेलने की खबरें सामने आ रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में दिल्ली और सौराष्ट्र....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के बाद से ही भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के घरेलू क्रिकेट में खेलने की खबरें सामने आ रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले जाने मुकाबले के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह मैच खेलने से इनकार कर दिया है। आखिर किस वजह से लिया उन्होंने ऐसा फैसला, आइये जानते हैं।

विराट कोहली ने किया रणजी ट्रॉफी खेलने से इनकार 

virat kohli (25)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज गंवा देनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया है। हाल ही में जारी की गई '10 पॉइंट्स पॉलिसी' के तहत सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक मैच खेलने अनिवार्य है। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रणजी के दूसरे चरण का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अब उन्होंने दिल्ली टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है।

इस वजह से नहीं बनेंगे दिल्ली का हिस्सा 

विराट कोहली (Virat Kohli) मेडिकली फिट नहीं होने के कारण रणजी ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उन्हें कुछ चोटें लगी हैं, जिसके कारण वे 23 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले चरण में नहीं खेल पाएंगे।रिपोर्ट्स की माने तो उनके गर्दन में समस्या हो गई है, जिसका इलाज करने के लिए उन्हें इंजेक्शन की मदद लेनी पड़ रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली की इस इंजरी ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दिया। 

ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर 

विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले चरण का हिस्सा नहीं होंगे। कोहनी की दिक्कत की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के पास भी अभी घरेलू टूर्नामेंट खेलना का मौका है। क्योंकि 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी समूह चरण का आखिरी मैच खेला जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी, जिसके लिए केएल राहुल और विराट का टीम इंडिया में चयन किया जा सकता है।  लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों भारतीय अनुभवी बल्लेबाज ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। 

यह भी पढ़ें: तिलक की सरप्राइस एंट्री, चहल की वापसी, जडेजा-अर्शदीप बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर अगर 2 साल और बने रहे टीम इंडिया के कोच, तो बेवजह इन 3 होनहार खिलाड़ियों लेना पड़ेगा संन्यास

Virat Kohli team india kl rahul