Gautam Gambhir : गौतम गंभीर अपने सख्त और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। ये फैसले उनके टीम इंडिया के कोच बनने के बाद भी देखने को मिले। लेकिन उनके सख्त फैसलों की वजह से टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का करियर मुश्किल में आ गया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया में मौके मिलना मुश्किल है। अगर ये खिलाड़ी आने वाले समय में मौके न मिलने की वजह से संन्यास ले लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं
Gautam Gambhir की मौजूदगी इन 3 खिलाड़ियों के लिए बनी सिरदर्द
सरफराज खान
पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच से ही दिखा दिया था कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मौका नहीं दिया। यही वजह है कि अगर भविष्य में भी उन्हें मौके नहीं मिले तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा। उनके ओवरऑल इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 58.33 की औसत से 350 रन बनाए हैं।
झारखंड का यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है। उसे घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज कर मौके नहीं दिए जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में उसने घरेलू क्रिकेट खेला और अच्छा प्रदर्शन भी किया। इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने उसे किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना। अगर उसके इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो किशन ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं।
शार्दुल ठाकुर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार को मौका दिया था। यहां शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार को चुना गया था। नीतीश ने बल्ले से जरूर अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन गेंद से वह साधारण रहे। ऐसे में भारत को शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभव की कमी खल रही है। मालूम हो कि शार्दुल विदेशी दौरों पर शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 31, 65 और 33 विकेट लिए हैं।