Gautam Gambhir : हर कप्तान और कोच का कोई न कोई खिलाड़ी एसा होता है, जो उन्हें पसंद होता है, जिसकी वजह से कई बार कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाते हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में भी यही देखने को मिला है। इस दौरान चयन समिति एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रही है। ऐसा तब हो रहा है, जब उस खिलाड़ी ने अच्छा खेल दिखाया है। लेकिन चयनकर्ता उसे मौका नहीं दे रहे हैं। अब जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
Gautam Gambhir की वजह से इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/26/VedYu4fv9lqEKMwptCLJ.jpg)
मालूम हो कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया था। उन्हें यहां शार्दुल ठाकुर की जगह चुना गया था। आपको बता दें कि नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया में गेंद से तो अच्छा खेला था। लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। ऐसे में टीम को शार्दुल की कमी खल रही है, जिन्होंने हमेशा विदेशी दौरे पर बल्ले और गेंद से अच्छा खेल दिखाया है। शार्दुल की वजह से ही भारत पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत दर्ज कर पाया था।
पिछले दौरे पर शार्दुल ने दिखाया था बेहतरीन खेल
साल 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। इसी मैच में उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने गेंद से घातक प्रदर्शन किया और चार विकेट लिए थे। इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं शार्दुल ने पहली पारी में 67 रनों की पारी खेली थी। ऐसे प्रदर्शन के बाद वे इस बार जगह बनाने के हकदार थे। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें मौका नहीं दिया।
शार्दुल को नहीं मिलेगा मौका
हैरानी की बात यह है कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के रहते शार्दुल ठाकुर के लिए अभी ही नहीं बल्कि भविष्य में भी टीम इंडिया में जगह पाना मुश्किल है। क्योंकि कोच बनने से पहले ही गंभीर ने बतौर कमेंटेटर वनडे वर्ल्ड कप के दौरान साफ कहा था कि शार्दुल का प्रदर्शन टुकड़ों-टुकड़ों में आया है। यानी कभी उन्होंने बल्लेबाजी में तो कभी गेंदबाजी में प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़िए :BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला लिस्ट में शामिल