पिछले कुछ वक्त से लगातार रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आ रही है कि Virat Kohli की कप्तानी खतरे में है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से खुश नहीं है। इन खबरों के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट का मानना है कि भारतीय मीडिया कप्तान कोहली को 'डर्टी गेम' का निशाना बना रही है। साथ ही उन्होंने टाइमिंग पर भी जोर दिया।
इन बातों का नहीं है सही समय
विराट कोहली ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। कोहली ने भले ही अब तक भारत को कोई आईसीसी ट्रॉफी ना जिताई हो, मगर टीम कंसिस्टेंट परफॉर्म कर रही है। लेकिन इसके बावजूद पिछले दिनों मीडिया में Virat Kohli की कप्तानी को लेकर बात हो रही है। सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
'क्या आप इस खबर की टाइमिंग देखते हैं? मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि बोर्ड क्या सोचता है, यह उनके अपने मूल्यांकन के बारे में है कि कौन अपने क्रिकेट को आगे ले जा सकता है...लेकिन क्या यह इन बातों पर चर्चा करने का समय है? अब बात हो रही है कि विराट कोहली की कप्तानी खतरे में है।'
कोहली के खिलाफ है ये 'डर्टी गेम'
Virat Kohli का बतौर कप्तान विनिंग प्रतिशत बेहतरीन है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। मैनचेस्टर टेस्ट रद्द हो गया, वरना भारत इस सीरीज को जीतने की कगार पर था। बट्ट ने आगे कहा,
'उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में एक सीरीज खेली, अपनी टीम को शानदार तरीके से लीड किया। लेकिन टीम चयन को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। हालांकि इसके बावजूद वह लगातार अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और बदले में टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है। उनकी टीम हर फॉर्मेट में टॉप पर है और सामने विश्व कप है, इसलिए मीडिया में इस तरह की खबरें आना एक 'डर्टी गेम' के अलावा और कुछ नहीं है।'
रोहित शर्मा को बनाया जा सकता है कप्तान
मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि यदि भारतीय टीम यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा नहीं करती है, तो Virat Kohli को हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंप दी जाएगी। सलमान ने इसपर कहा,
'मैंने यह पहले भी कहा है, रोहित शर्मा एक बहुत अच्छे कप्तान हैं, बहुत सफल हैं। लेकिन यह इन चीजों के बारे में बात करने का समय नहीं है। मुझे लगता है कि यह समय नहीं है और उस आदमी ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा किया है। यह खबर फिर से सामने आ रही है, लेकिन बुरी मंशा है जो नहीं होनी चाहिए।'