BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवां व आखिरी मैच रद्द हो गया है। Manchester Test के रद्द होने की पुष्टि ईसीबी ने ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से कर दी थी। अब इसके बाद बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने बताया है कि सभी के साथ बातचीत करने के बाद ही मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने का फैसला किया गया। हालांकि इस मैच को बाद में खेले जाने को लेकर बातचीत चल रही है।

सभी से बातचीत के बाद लिया गया फैसला

manchester test

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच रद्द कर दिया गया है। Team India सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन अब इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि सीरीज का परिणाम क्या रहा। मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया,

“बीसीसीआई अध्यक्ष, बीसीसीआई सचिव, कोषाध्यक्ष, मेरे और संयुक्त सचिव के साथ-साथ ईसीबी अध्यक्ष और सीईओ के बीच काफी बातचीत के बाद और खिलाड़ियों, कप्तान, सीनियर खिलाड़ियों के परामर्श से मैनचेस्टर में होने वाले इस टेस्ट मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया और अन्य चीजें जो आप जानते हैं, पूरे मुद्दे को अच्छी तरह से हल करने के लिए ईसीबी के साथ अन्य बातचीत जारी रहेगी। मैच को रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है, इसे केवल रद्द कर दिया गया है।”

आगे खेलने पर हो रही है बातचीत

Manchester Test

Manchester Test के शुरु होने से पहले गुरुवार को भारतीय टीम के जूनियर फिजियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आखिरी मैच खेलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बीसीसीआई और ईसीबी के बीच चर्चा हुई और मैच को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रद्द कर दिया गया। उपाध्यक्ष ने मैच को आगे आयोजित करने को लेकर कहा,

“बातचीत हो रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट भारतीय शिविर के अंदर कोविड मामलों की संख्या में और बढोत्तरी के कारण रद्द कर दिया गया है।”