संन्यास की उम्र में फिर कप्तान बनने वाला है ये खिलाड़ी, Border Gavaskar Trophy से पहले हो गया फैसला

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने में लगभग एक महीना बचा है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
  Team India,  Border Gavaskar Trophy 2024, Jasprit Bumrah, Rohit Sharma

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने में लगभग एक महीना बचा है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार जगह मिली। वहीं, अब एक अनुभवी खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अगर खबरों की मानें तो इस क्रिकेटर ने संन्यास की उम्र में कप्तान बनने की इच्छा जताई है।

संन्यास लेने की उम्र में कप्तान बनना चाहता है ये खिलाड़ी

संन्यास लेने की उम्र में कप्तान बनना चाहता है ये खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय टीम की कप्तानी छोड़े कई साल हो चुके हैं। साल 2021 में उन्होंने अपने कप्तानी करियर को खत्म करने का फैसला किया। उनकी अगुवाई में टीम का पूरी दुनिया में डंका बजता था। लेकिन वह भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने फिर से कप्तानी संभालने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले आया बड़ा अपडेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले आया बड़ा अपडेट

दरअसल, विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कमान संभालने का फैसला किया है। सूत्रों की माने तो आरसीबी मैनेजमेंट ने उनसे इस मामले को लेकर बात की थी, जिसके बाद किंग कोहली ने टीम की जरूरतों को देखते हुए कप्तान बनने के लिए हामी भर दी है। हालांकि, अभी तक बेंगलुरु की ओर से इसको लेकर कोई भी अपडेट नहई मिला है। मालूम हो कि 2013 से लेकर 2021 तक विराट कोहली ने आरसीबी का नेतृत्व किया था। लेकिन वह टीम को चैंपियन नहीं बना सके। 

इस खिलाड़ी को लगेगा झटका 

इस खिलाड़ी को लगेगा झटका

गौरतलब है कि पिछले तीन सीजन से फ़ाफ डु पलेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वह टीम के ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म नहीं कर सके। खबर है कि इससे पहले आरसीबी ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से टीम में शामिल होने को लेकर बात की थी। मगर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसलिए फ्रेंचाइजी ने दोबारा विराट कोहली की ओर रुख किया। आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया था। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। 

यह भी पढ़ें: “क्रिकेट में फिटनेस की जरूरत नहीं..” पृथ्वी शॉ के बचाव में उतरे Sunil Gavaskar, सेलेक्टर्स को जमकर लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: वानखेड़े टेस्ट से पहले Gautam Gambhir ने चला आखिरी दांव, अब अपने इस चहेते की करवा दी एंट्री

Virat Kohli Border-Gavaskar trophy IPL 2025 Border Gavaskar Trophy 2024-2025