टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते सीरीज भी भारत के हाथ से जा चुकी है। लेकिन अब तीसरे मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
टीम इंडिया का इस सीरीज में अभी तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नए हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पद संभालने के बाद दूसरी ही सीरीज टीम इंडिया को घर में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अभ गंभीर टीम इंडिया में बदलाव का मन बना चुके हैं और वानखेड़े टेस्ट में इस खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है।
यह भी पढ़िए- “क्रिकेट में फिटनेस की जरूरत नहीं..” पृथ्वी शॉ के बचाव में उतरे Sunil Gavaskar, सेलेक्टर्स को जमकर लगाई फटकार
Gautam Gambhir ने चला आखिरी दांव
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद टीम इंडिया में तीसरे मैच से पहले बड़ा बदलाव होता देखा जा सकता है। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में बदलाव करते हुए हर्षित राणा को तीसरे मैच में खिलाने का मन बना चुके हैं। हाल ही में आई एक्सप्रेस रिपोर्ट्स की माने तो वानखेड़े में होने वाले टेस्ट में हर्षित राणा का खेलना लगभग तय हो चुका है। आपको बता दें इससे पहले हर्षित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
Gautam Gambhir के अंडर में खेल चुके हैं हर्षित
मौजूदा समय में टीम इंडिया के होड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस जिम्मेदारी से पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर के कोच की भूमिका निभा रहे थे। उस टीम में हर्षित राणा प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे और उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया था। इसी के चलते अब उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिल रही है।
इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उनको गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग 11 में शामिल करने का मन बना चुके हैं।
हर्षित राणा का क्रिकेट करियर
हर्षित राणा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और रणजी में भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में हर्षित दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं और अपने पिछले ही मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के साथ उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 59 रनों की पारी खेल थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 9 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं। अगर वानखेड़े में उनको खेलने का मौका मिलता है तो खुद को साबित करने के लिए अच्छा मौका होगा।
यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेकर दी टेंशन