“क्रिकेट में फिटनेस की जरूरत नहीं..” पृथ्वी शॉ के बचाव में उतरे Sunil Gavaskar, सेलेक्टर्स को जमकर लगाई फटकार

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) का मनना इससे अलग है। उनके मुताबिक क्रिकेट में फिटनेस ज्यादा अहमियत नहीं रखती है। इस बयान के साथ उन्होंने टीम इंडिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
Fitness is not important in Cricket Sunil Gavaskar try to defend prithvi shaw fitness issue

क्रिकेट आज के दौरे में काफी आगे पहुंच चुका है, अगर किसी भी खिलाड़ी को मॉडर्न डे क्रिकेट के साथ चलना है तो उस हिसाब से अपनी फिनेस पर भी काम करना होगा नहीं तो वो खिलाड़ी बाकियों की तुलना में काफी पीछे रह जाएगा। इस बात को हर को मानता है। लेकिन भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) का मनना इससे अलग है।

उनके मुताबिक क्रिकेट में फिटनेस ज्यादा अहमियत नहीं रखती है। इस बयान के साथ उन्होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी का बचाव भी किया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी है जिसके लिए सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) इस तरह का बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़िए- इन 2 खिलाड़ियों को किसी भी हाल में प्लेइंग-XI में मौका नहीं देंगे Suryakumar Yadav, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिलाते रह जाएंगे पानी

“क्रिकेट में फिटनेस जरूरी नहीं है…” Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar

क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से उनके ताजा बयान ने सुर्खियां बटोरने का काम किया है। सुनील गवास्कर ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि,

“क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस का होना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा अगर आप पूरे टिन बल्लेबाजी कर सकते हैं और 150 से ज्यादा का स्कोर बना सकते हैं या फिर आप पूरे दिन में 20 ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं तो आपका फिट होना जरूरी नहीं है।”

Sunil Gavaskar ने किया पृथ्वी शॉ का बचाव

Sunil Gavaskar

अपने इस बयान के साथ सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का बचाव किया है। सुनील गवास्कर ने कहा, “ऐसे कितने खिलाड़ी हैं जिन्होंने शरीर में जीरो फैट है और उन्होंने पृथ्वी शॉ की तरह 379 रन बनाए हैं।” आपको बता दें पृथ्वी शॉ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 379 रनों की पारी खेल चुके हैं। इसी पारी का जिक्र करते हुए सुनील गवास्कर ने उनकी फिटनेस पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। 

मुंबई की रणजी टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ 

Sunil Gavaskar

पृथ्वी शॉ को हाल ही में मुंबई की रणजी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बाद में सामने आई इसकी वजह में उनकी फिटनेस के साथ साथ, प्रैक्टिस में लेट आना और अनुशासनहीनता का जिक्र किया गया है। इससे पहले वो काफी समय से अपनी फॉर्म के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। फिटनेस कोलेकर जब भी बात छिड़ती है तो उनका नाम जरूर सामने आता है। शुरूआती दिनों से ही टीम इंडिया में शआमिल होने के लिए उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे थे। 

यह भी पढ़िए- अफ्रीका दौरे से पहले Team India को लगा 1000 वोल्ट का झटका, चोटिल होकर ये खिलाड़ी 3 महीने के लिए हुआ बाहर

Prithvi Shaw team india sunil gavaskar