अफ्रीका दौरे से पहले Team India को लगा 1000 वोल्ट का झटका, चोटिल होकर ये खिलाड़ी 3 महीने के लिए हुआ बाहर

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 8 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज खेलना है। इससे पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है। ये खिलाड़ी चोटिल होकर 3 महीने के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हो गया है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 8 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज में खेलना है। इसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका और कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। 

लेकिन इस टीम कई ऐसे खिलाड़ी भी गायब हैं जिनके होने की हर किसी को उम्मीद थी। ऐसा ही एक तेज गेंदबाज जिसने बीते समय में अपनी तेज गेंदबाजी से पूरी दुनिया में नाम किया था वो भी इस सीरीज से चोटिल होकर बाहर हो चुका है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज…

यह भी पढ़िए- एक नंबर का धोखेबाज है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, यकीन नहीं तो ये पिछली 10 पारियां देख हो जाएगा विश्वास

SA दौरे पर लगा Team India को झटका

Team India

साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 8 नवंबर से टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है। लेकिन इस टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। इसी में से एक नाम तेज गेंदबाज मयंक यादव का भी है।

मयंक यादव को टीम इंडिया (Team India) से इंजरी के चलते बाहर किया गया है। खबरों की मानें तो बांग्लादेश सीरीज के दौरान उनकी पीठ में कुछ दिक्कत हुई थी जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैच ना खेलने की सलाह दी है औऱ रिकवरी के लिए कहा है। इसी के चलते उन्हें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरे से बाहर रखा गया है। 

बांग्लादेश सीरीज में था शानदार प्रदर्शन

Team India

तेज गेंदबाज मयंक यादव को इससे पहले बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। सीरीज के तीनों मैचों में उनको खेलने का मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटके थे।

इस अच्छे प्रदर्शन के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर जगह दी जा सकती है यो फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी बैकअप के तौर पर ले जाया जा सकता था। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें इन दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। 

इंजरी रही है मयंक यादव की परेशानी

Team India

तेज गेंदबाज मयंक यादव को क्रिकेट जगत ने पहली बार आईपीएल 2024 के दौरान देखा था। उस दौरान को केवल 4 मैच ही केल पाए थे लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया था। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था,

और अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच खेलने के बाद एक बार फिर से मयंक यादव (Mayank Yadav) इंजरी का शिकार हो गए हैं, जिसके चलते वो टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए हैं। अगर उनको टीम इंडिया के लिए खेलना है तो लगातार फिटनेस पर काम करना होगा और इंजरी पर ब्रेक लगाना होगा। 

यह भी पढ़िए- Team India को बचानी है लाज, तो BCCI को वानखेड़े में इस बल्लेबाज की करानी होगी एंट्री, हर हाल में बन जाता है टीम की दीवार

team india IND vs SA T20 Series Mayank Yadav