RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियां टीम में कई बदलाव कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अगले आईपीएल सीजन में सभी टीमें नए रंग में नजर आएंगी। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली समेत उन दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है, जिनका पिछले संस्करण प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जबकि 21 खिलाड़ियों को आरसीबी मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगी।
RCB कर सकती है विराट कोहली समेत इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाईजियां नई टीम बनाने की तैयारी में है। खबर है कि कई फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में बड़े बदलाव कर सकती हैं। इस कड़ी में सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का नाम है। हर साल आरसीबी नीलामी से पहले नई टीम बनाने के लिए बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज करती है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंगलुरु आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ तीन ही खिलाड़ी रिटेन करने वाली है। विराट कोहली समेत दो फ्लॉप खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीम से जोड़े रख सकती है।
21 खिलाड़ियों को लग सकता है झटका
पीटीआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक RCB विराट कोहली के अलावा फ़ाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज को रिटेन करने का फैसला कर रही है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा था। फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं मोहम्मद सिराज टीम के लिए महंगे साबित हुए।
फ़ाफ डु प्लेसिस ने 15 मुकाबलों की 15 पारियों में 29.20 की औसत से 438 रन कुटें। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज (Mohammed Siraj) के हाथ 15 मैच में सिर्फ 15 ही विकेट लगी। अगर बेंगलुरु सिर्फ इन तीन खिलाड़ियों को ही बरकरार रखती है तो बाकी 21 खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगेगा।
फ़ाफ डु प्लेसिस को रिटेन करना हो सकती है गलती
गौरतलब है कि पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस के खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी का उन्हें रिटेन करने का फैसला गलत साबित हो सकता है। इसके अलावा उनकी बढ़ती उम्र को मद्देनजर रखते हुए आरसीबी को किसी युवा खिलाड़ी की ओर रुख करना चाहिए। फ्रेंचाइजी फ़ाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज बिल जैक्स को रिटेन कर सकती है।
आईपीएल 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी मौजूदगी में टीम ने बैक टू बैक जीत दर्ज कर एलिमिनेटर मैच का टिकट हासिल किया।
इन खिलाड़ियों का RCB से कट सकता है पत्ता
संभावित रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, फ़ाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज
इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB: ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
यह भी पढ़ें: 574 दिन से Team India पर बोझ बना हुआ है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने खुद Team India से तोड़ा रिश्ता, बेंगलुरू में खेलने उतरा है आखिरी टेस्ट