भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में विवादों का हिस्सा रहे। लेकिन इस बार उनके साथ कंगारू बल्लेबाज पंगा लेने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आए। एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। ब्रिस्बेन में जारी टेस्ट मैच में इस बार धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से भिड़ गए, इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय गेंदबाज को आँखों-आँखों से डराने धमकाने की पूरी कोशिश की। इसके बाद कैसा जवाब उन्हें मिला इसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज से भिड़े मार्नस लाबुशेन
14 दिसंबर से टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। दूसरे दिन का खेल रविवार को हुआ, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बार फिर अपनी व्यवहार की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। लेकिन, इस बार वो ट्रोलिंग नहीं बल्कि अपने संयम को लेकर तारीफ बटोर रहे हैं।
ये संयम उन्होंने तब दिखाया जब मार्नस लाबुशेन लाइव मैच में उन्हें आँखों से डराते धमकाते नजर आए। उन्होंने सिराज के करीब आकर उन्हें उकसाने की पूरी कोशिश की लेकिन सिराज ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया और उन्होंने इस लड़ाई पर ध्यान ही देना जरूरी नहीं समझा। उनकी इसी व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है। इसका अंदाजा आप खुद वीडियो देखकर लगा सकते हैं।
Well not this time says Marnus 😅 pic.twitter.com/Q1hHsX3c59
— CricTracker (@Cricketracker) December 15, 2024
अपनाया रोहित-विराट का टोटका
मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड को 70 के पार पहुंचाया। ऐसे में मोहम्मद सिराज उनका विकेट लेने के लिए बेताब हो गए। इसके लिए उन्होंने एक अनोखा टोटका भी अपनाया। जब वह 33वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तो पहली गेंद पर उन्होंने लेग बाई का एक रन दे दिया।
इस दौरान उन्होंने एलबीडब्ल्यू की अपील भी की, जो कि खारिज हो गई। जबकि दूसरी गेंद डॉट रही। हालांकि, जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तीसरी गेंद डालने जा रहे थे तो उन्हें मार्नस लाबुशेन को बोलते हुए देखा गया, जिसके बाद वह बेल्स के पास गए और उन्हें बदल दिया।
मार्नस लाबुशेन हुए आउट
बेल्स बदलने के बाद जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाजी के लिए वापस गए तो मार्नस लाबुशेन ने बेल्स को फिर से अपने स्थान पर रख दिया। इसके अगले ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के हाथों उन्हें आउट करवा दिया। बता दें कि ये बेल्स बदलने का टोटका काफी पुराना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और किंग कोहली को भी कई बार ऐसे करते हुए देखा गया है। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी के लिए करो या मरो, नहीं चला तो गौतम गंभीर दिला देंगे संन्यास