भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एडिलेड टेस्ट में वह भारत के लिए काफी महंगे रहे थे। वहीं, अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बड़ा झटका लगा है। इस फ्लॉप के बाद बोर्ड ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….
मोहम्मद सिराज पर गिरी गाज
एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में ऑस्टेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की जीत के आड़े आ गए। भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना काफी मुश्किल रहा। हालांकि, मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ट्रेविस हेड का विकेट झटक भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, जब उन्होंने यह विकेट लिया तो वह काफी आक्रमक नजर आए, जिसके बाद उनकी ट्रेविस हेड के साथ जुबानी जंग देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अपशब्द कहते दिखे।
बोर्ड ने लिया सुनाया फैसला
इस मामले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कडा एक्शन लिया है। हालांकि, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है। जबकि ट्रैविस हेड पर जुर्माना नहीं लगाया गया, लेकिन उन्हें 1 डिमेरिट अंक मिला है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा कि, “मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।”
ब्रिस्बेन टेस्ट से होंगे बाहर?
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड पर कोई मैच का बैन नहीं लगा है। इसी के साथ बताते हुए चले कि मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस विवाद पर बयान दिया था। ट्रैविस हेड ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की सराहना की थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज उनसे बदतमीजी करने लगे। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के इस बयान को झूठा ठहराते हुए कहा कि ट्रेविस हेड ने उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसे रिटेक्ट किया।
ब्रिस्बेन में होगा अगला मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एडिलेड टेस्ट 10 विकेटों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसको कंगारू टीम के खिलाफ शेष तीन मैच जीतने होंगे। लेकिन पैट कमिंस की टीम को उसके घर पर चुनौती देना भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।