टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमों ने एक एक मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर रखी है। एडिलेड में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की है। इसी मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड के बीच हुई कहासुनी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सिराज (Mohammed Siraj) के लिए बड़ी बात कही है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा…
यह भी पढ़िए- मोहम्मद शमी के चेले से कौन सी दुश्मनी निकाल रहे हैं गौतम गंभीर, पहले 2 टेस्ट में पिलवाया पानी
सिराज और हेड के बीच हुआ विवाद
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए एडिलेड में दूसरा मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम और जीत के बीच एक बार फिर से बल्लेबाज ट्रेविस हेड खड़े हुए नजर आए। उनका बल्ला एक बार फिर से भारत के खिलाफ आग उगलता हुआ नजर आया। लेकिन हेड का विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उनके बीच मैदान पर बहस होती नजर आई, जिसने बाद में बहुत तूल पकड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज को चिढ़ाया
एडिलेड टेस्ट में सिराज और ट्रेलिस हेड के बीच हुई बहस के बाद क्रिकेट जगत भी दो धड़ों में बंटा हुआ नजर आया। इस पूरे मामले को लेकर कई लोग सिराज (Mohammed Siraj) को साथ खड़े दिख रहे थे तो वहीं कई लोगों ने सिराज के इस व्यवहार की आलोचना भी की है। इसविवाद के बाद जब सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी उनकी आलोचना की और मैदान पर “बू” की आवाजें सुनाई दी।
सिराज को लेकर क्या बोले सुनील गावस्कर
इस पूरे मामले को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों की टिप्पणियां सामने आई हैं। हर कोई इस पूरे मामले में सिराज के साथ खड़ा नजर आ रहा है क्योंकि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हेड को आउट करने के बाद कुछ गलत नहीं किया। एग्रेशन का एक हिस्सा है जो कि दिखाना किसी भी तरीके में गलत नहीं हो सकता है। सुनील गावस्कर ने इसे लेकर कहा,
"मुझे नहीं लगता कि सिराज को आलोचनाओं से कोई परेशानी होगी। जब गाबा में उसके हाथ में गेंद होगी तो वह उसे दोगुने तरीके से उन्हें वापस देगा।"
ऑस्ट्रेलिया के खलनायक बन चुके हैं सिराज- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए ये भी कहा है कि,
"मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अब सिराज (Mohammed Siraj) खलनायक बन चुके हैं और अब ऐसी कई चीजें उनके विरोध में होंगी जिसका उनको सामना करना होगा। ऐसे में टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वो उनके पास आएं और उनसे कहें, 'सुनो, तुम जाओ और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।"
आपको बता दें कि उदाहरण के तौर पर इस दौरान भारतीय पूर्व दिग्गज ने स्टुअर्ट ब्रॉड का जिक्र किया था, जिन्हें देखकर अक्सर ऑस्ट्रेलिया में हूटिंग शुरू हो जाती थी।
यह भी पढ़िए- 5 ओपनर और 4 विकेटकीपर शामिल, अफगानिस्तान के घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार