Urvashi Rautela, Rishabh Pant, Team India

Rishabh Pant-Urvashi Rautela: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है. एक समय ऐसी खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद खबर आई कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. लेकिन उर्वशी कई मौकों पर पंत को लेकर चल रही अफवाहों को हवा देती ही रहती हैं. इसी बीच जब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से पंत के साथ उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया? आइए आपको बताते हैं? इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant से शादी के सवाल पर Urvashi Rautela ने दिया जवाब

  • एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ उनकी शादी के बारे में पूछा गया.
  • यूजर ने लिखा, “मैडम पंत को मत भूलना. वह आपका बहुत सम्मान करते है. वह आपको खुश रखेंगे. अगर तुम उससे शादी करोगे तो हमें ख़ुशी होगी.”
  • इस सवाल पर उर्वशी की प्रतिक्रिया मांगी गई तो जवाब में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने तपाक से कहा, ‘नो कमेंट’. लेकिन, इसके बाद हिचकिचाते हुए उन्होंने उनकी हेल्थ को लेकर दुआ की.

दोनों एक दूसरे को कर रहे थे डेट

  • दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह साल 2018 का मामला है, जब ऐसी अफवाहें थीं कि उर्वशी (Urvashi Rautela) और ऋषभ (Rishabh Pant) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
  • उस वक्त उर्वशी चाहती थीं कि ये रिश्ता ऑफिशियल हो जाए. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. फिर इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को ब्लॉक कर दिया. फिर 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने आरपी के नाम से इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किये.
  • यहीं से दोनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. पंत ने उर्वशी के बयान पर चुप्पी भी तोड़ी थी.
  • हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे का नाम नहीं लिया. फिर दिसंबर 2022 में पंत का एक्सीडेंट हो गया. उस दौरान उर्वशी ने उनके स्वास्थ्य की कामना की थी. उनकी पोस्ट भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी.

ऋषभ पंत की मैदान पर हो चुकी है वापसी

अगर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात करें तो वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. दिसंबर 2022 में हुए भीषण कार एक्सीडेंट के बाद वह पहली बार आईपीएल 2024 का हिस्सा बने हैं. वह इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे हैं.

उन्होंने सीजन में अब तक बल्लेबाजी में अपनी क्षमता साबित की है. सिर्फ बल्ले से ही नहीं, उन्होंने विकेट के पीछे दस्तानों से भी कमाल दिखाया है. उनकी फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: एमएस धोनी की प्लेऑफ़ में जाने की टूटी उम्मीद! जानिए कब और कहां खेल सकते हैं आखिरी मैच