विराट कोहली ने एमएस धोनी के कान में कही ऐसी बात, अचानक छूट गई माही की हंसी, VIDEO हुआ वायरल

Published - 18 May 2024, 03:48 PM

Virat Kohli ने एमएस धोनी के कान में कही ऐसी बात, अचानक छूट गई माही की हंसी, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli: शनिवार 18 मई को आरसीबी बनाम सीएसके के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिली. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले पावर प्ले में शानदार बल्लेबाज़ी की. इस दौरान विराट कोहली और एमएस धोनी का याराना अंदाज देखनो को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli और एमएस धोनी की बात-चीत

  • पहली पारी के 8वें ओवर के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli )और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच बात चीत होती देखी गई. मैच में विकेटकीपिंग कर रहे एमएस धोनी और क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने एक दूसरे से बात-चीत की.
  • वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी मैदान पर फील्डिंग सेट कर रहे थे. इस दौरान कोहली उनकी नज़रों से नज़रे मिलते हैं और धोनी से कुछ बात करते हैं. धोनी भी उनकी बातों को सुनने के बाद मुस्कुरा देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दोनों का है पुराना याराना

  • धोनी और विराट कई वर्षो तक एक दूसरे के साथ खेला है. विराट ने धोनी की ही कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू कैप पहनी थी. ऐसे में दोनों का याराना काफी पुराना है. धोनी भले ही इंटरनेशल क्रिकेट से दूर हो गए हैं.
  • लेकिन वे जब भी आईपीएल में सीएसके की ओर आरसीबी के खिलाफ मैच खेलते हैं. धोनी और विराट का भाईचारा हमेश चर्चा का विषय रहता है.

यहां देखें वीडियो -

विराट कोहली ने बनाए 47 रन

  • इस मैच में विराट कोहली को अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन बारिश ने मैच में दस्तक दिया. बारिश के बाद जब कोहली मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए तब उन्होने थोड़ा देर मैदान पर संघर्ष किया.
  • इसके बाद उन्होंने लय पकड़ी और अक्रामक शॉट खेला. हालांकि वे अपनी पारी को अर्धशतक में तबदील नहीं कर सके. विराट ने 29 गेंद में 47 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 4 छक्के के अलावा 3 चौके अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni IPL 2024 RCB vs CSK