अफ्रीका ने बांग्लादेश को रौंदकर भारत को दिया दिवाली तोहफा, WTC Points Table के पलट दिये सारे समीकरण

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में छलांग लगाई है, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को नुकसान झेलना पड़ा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Points Table (3

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में छलांग लगाई है, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को नुकसान झेलना पड़ा है। भारत को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में रौंदने के बावजूद कीवी टीम को झटका लगा है। BAN vs SA टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में पहुंचने की रेस में अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। आइए जानते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा स्थिति क्या है?

न्यूजीलैंड को पछाड़कर आगे निकली दक्षिण अफ्रीका 

न्यूजीलैंड को पछाड़कर आगे निकली दक्षिण अफ्रीका 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने से पहले दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज थी। लेकिन अब टीम चौथे पायदान चली गई है। इस जीत के बाद उसका अंक प्रतिशत 54.17 हो गया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर काबिज है।

उसके खाते में 50 अंक प्रतिशत मौजूद है। वहीं, बात की जाए टॉप-2 की तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। कंगारू टीम का दूसरे स्थान पर काबिज है, जबकि रोहित शर्मा एंड कंपनी का पहले नंबर पर राज है। 

फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पेश की दावेदारी 

फाइनल में जाने के लिए पेश की दावेदारी

बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया भी फाइनल का टिकट पाने की दौड़ में हैं।

न्यूजीलैंड के हाथ दो टेस्ट मैच गंवा देने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है। अगर भारत को फाइनल का टिकट कटवाना है तो उसे अपने शेष सभी छह मैच जीतने होंगे। 

फाइनल में जाने के लिए भारत को जीतने होंगे ये मैच 

फाइनल का टिकट पाने के लिए भारत को जीतने होंगे ये मैच

बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद टीम इंडिया का अंक प्रतिशत काफी बिगड़ गया है। इस समय उसके नाम 62.82 पीसीटी दर्ज हैं, जो कि पहले लगभग 75 था। अब अगर भारतीय टीम अपना कोई भी मैच हारती है तो इससे उसके फाइनल में पहुंचने के समीकरण पर असर पड़ेगा। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पर्थ में 22 नवंबर से बॉर्डर गवक्सर ट्रॉफी का पहले मैच खेला जाएगा। 

यहां देखिए WTC Points Table का हाल

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
भारत 13 8 4 1 98 62.82
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
दक्षिण अफ्रीका 8 4 3 1 52 54.17
न्यूजीलैंड 10 5 5 0 60 50.00
इंग्लैंड 19 9 9 1 93 40.79
पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
बांग्लादेश 10 3 7 0 33 27.50
वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

यह भी पढ़ें: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब हुआ फ्लॉप तो हमेशा के लिए बाहर होना तय

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा की किस्मत खुल गई, IPL 2025 के लिए Punjab Kings को मिला ये खतरनाक कप्तान, धोनी-रोहित को दे चुका है मात

IND vs NZ SA vs BAN Rohit Sharma WTC Points Table ICC WTC points Table