IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब हुआ फ्लॉप तो हमेशा के लिए बाहर होना तय
Published - 31 Oct 2024, 09:02 AM

Table of Contents
IND vs SA: टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही 4 मैचौं की टी20 सीरीज के दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है। भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज जारी है। इसलिए इस सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए युवा ब्रिगेड तैयार की है।
स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे लेकिन सभी की नजरें एक ऐसे खिलाड़ी पर टिकी हुई है जिसके लिए ये सीरीज उनके टी20 करियर पर ब्रेक लगा सकती है।
यह भी पढ़ेंः Ravindra Jadeja के करियर की उल्टी गिनती शुरु, इस दिन खेलने वाले हैं आखिरी टेस्ट
Abhishek Sharma के लिए महत्त्वपूर्ण होगी ये टी20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका का दौरा जिस एक खिलाड़ी के लिए सबसे अहम है, वो है अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर के दूसरे ही मुकाबले में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ले इस पारी के बाद से ही शांत है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में अभिषेक बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे।
तभी से ये युवा बल्लेबाज आलोचकों के निशाने पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक का बतौर सलामी बल्लेबाज उतरना तय है। लेकिन अगर वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए तो उनके करियर पर ब्रेक लग जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
अभिषेक शर्मा ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट में तूफानी पारी खेलकर खुद को चर्चा का विषय बनाया था। उस मुकाबले में अभिषेक ने 47 गेंदों में शतक जड़ा था। इस पारी में 8 छक्के और 7 चौक्के शामिल थे। इस पारी के बाद उनकी फॉर्म अचानक गायब हो गई। अभिषेक ने अपनी आखिरी कुछ टी20 पारियों में सिर्फ 14, 16, 15, 4, 35, 58, 34, 7 का स्कोर बनाया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
यहां देखें इस दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 8 नवंबर (डरबन)
दूसरा टी20- 10 नवंबर (गायबेरखा)
तीसरा टी20- 13 नवंबर (सेंचुरियन)
चौथा टी20- 15 नवंबर (जोहांसबर्ग)
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी लेगा टेस्ट में उनकी जगह, 27 शतक ठोक कर पेश कर चुका है दावा
Tagged:
IND VS SA abhishek sharma