BAN vs SA: कगीसो रबाडा की रफ्तार नहीं झेल पाया बांग्लादेश, मिराज के 97 रन गए बेकार, 7 विकेट से मिली हार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम (BAN vs SA) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडन मारक्रम की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में पर सात विकेट कब्जा किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BAN vs SA

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम (BAN vs SA) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडन मारक्रम की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में पर सात विकेट कब्जा किया। गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम कमाल की नजर आई। 

दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम एक बार फिर संघर्ष करती नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 106 पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 308 रन जड़कर 202 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर 106 रन का टारगेट हासिल किया, जिसको अफ्रीकी टीम ने 22 ओवर में चेज़ कर लिया।

106 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पारी 

106 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

मीरपुर में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। 21 अक्टूबर से शुरू हुई इस भिड़ंत में अफ्रीकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा। टॉस जीतकर नजमुल हुसैन शांतो ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ।

महमुदुल हसन जॉय की 30 रन की जुझारू पारी के बूते टीम 40.1 ओवर में 106 रन बना पाई और ऑलआउट हो गई। मुशफ़िक़ुर रहीम मे 11 रन, मेहदी हसन मिराज ने 13 रन और तैजुल इस्लाम ने 16 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महराज ने 3-3 विकेट झटकी। डेन पीट ने एक विकेट निकाली। 

काइल वेरेन-वियान मुल्डर के बल्ले ने काटा बवाल 

काइल वेरेन-वियान मुल्डर के बल्ले ने काटा बवाल

बांग्लादेश के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 9 रन के स्कोर पर ही टीम ने कप्तान एडन मार्करम का विकेट खो दिया। वह छह रन ही बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर आउट हो गए। टोनी डीज़ॉर्ज़ी के बल्ले से 30 रन निकले। डेविड बेडिंघम ने 11 रन और रायन रिकलटन ने 27 रन का योगदान दिया। मैथ्यू ब्रीत्ज़के बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। 

दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की 200 से भी ज्यादा रन की बढ़त 

दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की 200 से भी ज्यादा रन की बढ़त

108 रन के स्कोर पर छह विकेट गिर जाने के बाद वियान मुल्डर और काइल वेरेन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। वियान मुल्डर (54) के पवेलीयन लौट जाने के बाद रायन वेरेन (114) ने डेन पीट (32) के बीच 66 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसके बूते दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 308 तक पहुंच गया। इस दौरान बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट झटकी। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट निकाली, जबकि हसन महमूद के हाथ तीन विकेट लगी।

शतक से चूके मेहदी हसन मिराज़ 

शतक से चूके मेहदी हसन मिराज़

पहली पारी में फ्लॉप हुई बांग्लादेश ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की। हालांकि, टीम बड़ा टारगेट सेट करने में नाकाम रही। महमुदुल हसन जॉय नने 40 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनकी नजमुल हुसैन (23) शांतो और मुशफ़िक़ुर रहीम (33) के साथ क्रमशः 55 रन और 46 रन की साझेदारी हुई।

31.1 ओवर में कगिसो रबाडा ने डेविड बेडिंघम के हाथों उन्हें आउट करवाकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। इस बीच शादमान इस्लाम 1 रन और लिटन कुमार दास 7 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल हक खाता तक नहीं खोल पाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मेहदी हसन मिराज ने जाकेर अली के साथ मिलकर 138 रन बनाए और टीम के स्कोर को 307 तक पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जीत 

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका टीम ने 22 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ये तीनों विकेट तैजमुल इस्लाम के नाम रहा। टोनी डीज़ॉर्ज़ी ने 41 रन, एडन मार्करम ने 20 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 रन का योगदान दिया। डेविड बेडिंघम 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। रियान रिकलटन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हार जाएगा भारत? Rohit Sharma को डरा रहे हैं ये आंकड़े

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने Rohit Sharma को दी सिरदर्दी, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

Aiden Markram SA vs BAN Tristan Stubbs Najmul Hossain Shanto