Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। पुणे टेस्ट काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस ग्राउंड पर कीवी टीम ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। जबकि भारत के लिए इस मैदान पर आंकड़ें मिले जुले रहे हैं। हालांकि ये आंकड़ें रोहित शर्मा की चिंता बढ़ा सकते हैं क्योंकि उनके लिए ये मुकाबला घर में विजयरथ को जारी रखने के लिए सबसे अहम है।
यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, मेगा ऑक्शन में ये 2 टीमें लेने को तैयार
पुणे में कैसा है Team India का रिकॉर्ड?
2019 में पुणे के मैदान पर आखिरी बार कोई टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इसके बाद से टीम इंडिया ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक केवल 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जबकि कीवी टीम का इस ग्राउंड पर ये पहला मुकाबला है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच को कंगारू टीम ने 333 रनों से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
Rohit Sharma पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
पुणे टेस्ट में सबसे ज्यादा दबाव टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर होगा। उनकी कप्तानी में बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया अपने घर में खेलते हुए टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर बना चुकी है। अगर न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में मेजबान भारत को शिकस्त दे देता है तो 2013 के बाद से ऐसा पहली बार होगा जब भारत घर में खेलते हुए कोई सीरीज हारेगी। बता दें कि 2013 के बाद से टीम इंडिया अभी तक घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। जो खुद में एक विश्व रिकॉर्ड है।
दूसरे टेस्ट के लिए Team India का स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ेंः सरफराज या Rishabh Pant, पुणे में न्यूज़ीलैंड का बुरा सपना साबित होगा ये भारतीय खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही