बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने Rohit Sharma को दी सिरदर्दी, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ये 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सिर दर्द बन गए हैं। भारतीय कप्तान अब चाहकर भी इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं कर सकते।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
bgt

Rohit Sharma: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यदि उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो यहां से उनके लिए सभी टेस्ट मैचों को जीतना जरूरी होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा। जहां उन्हें 5 टेस्ट खेलने हैं। इस बड़ी सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 3 खिलाड़ी सबसे बड़ी परेशानी बनकर उनके सामने खड़े हो गए हैं। टेस्ट सीजन के अंतिम पड़ाव पर आकर रोहित शर्मा खराब प्रदर्शन के बावजूद भी इन खिलाड़ियों को बाहर नहीं कर सकते। आइए नजर डालते है इन तीन खिलाड़ियों पर।

यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, मेगा ऑक्शन में ये 2 टीमें लेने को तैयार

1.केएल राहुल

rahul

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीजन की शुरुआत की थी। उन्हें इस सीरीज से पहले जिस एक खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा था, वो थे केएल राहुल (KL Rahul)। भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने इस खिलाड़ी को बैक करने की बात कही।

 लेकिन राहुल ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे। राहुल को बाहर करना रोहित के लिए अब सबसे मुश्किल निर्णयों में से एक है।

2.मोहम्मद सिराज

Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की फॉर्म भी इन दिनों उनसे थोड़ी खफा चल रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह अपनी गेंदबाजी से खुद को टीम में पूरी तरह से स्थापित कर लिया है। अगर वह अगले कुछ मुकाबलों में भी विकेट नहीं ले पाते, तो भी रोहित शर्मा के लिए उन्हें टीम से बाहर करना आसान नहीं है। पिछली 6 पारियों में सिराज ने 4 विकेट ही चटकाए हैं। ये विकेट भी बांग्लादेश के खिलाफ मिले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

3.रविंद्र जडेजा

Jadeja

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में विश्व के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। लेकिन उनके साथ एक सबसे बड़ी समस्या उनकी निरंरतरा में कमी है। वह एक मुकाबले में प्रदर्शन करते हैं तो अगले कुछ मुकाबलो में उनकी लय बिगड़ जाती है। रोहित उनकी इस कमजोरी को जानते हैं। हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है लेकिन जिस औदे पर जडेजा हैं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें बाहर कर भारतीय कप्तान कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

यह भी पढ़ेंः पुणे में ऐसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, लगा चुके हैं इतने शतक, खौफ में न्यूज़ीलैंड

Rohit Sharma border gavaskar trohpy 2024-25