IND vs BAN: बांग्लादेश बचा पाएगा साख या भारत करेगा सूपड़ा साफ, जानिए तीसरे T20 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
Published - 11 Oct 2024, 06:59 AM

Table of Contents
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज शनिवार को अपने मुकाम पर पहुंच जाएगी। हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबला जीतकर सूर्यकुमार यादव की टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
ऐसे में अब टीम इंडिया अंतिम मैच अपने नाम कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। दूसरी ओर, मेहमान टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के मकसद से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में…
IND vs BAN: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेगी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले दो मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की। पहला मैच मेजबान टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया।
अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की हालत बहुत खराब नजर आए। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटक हासिल कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भी फैंस के दिलों को जीता।
वहीं, बात की जाए दूसरे टी20 मैच की तो इसमें नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा। इसके बाद गेंदबाजों ने 222 रन के लक्ष्य को डिफ़ेंड कर मैच 86 रन से भारत के नाम लिखा दिया। लिहाजा, अब भारतीय टीम का लक्ष्य तीसरे मैच में भी ऐसा प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 3-0 से पटखनी देना होगा।
प्लेइंग-XI में हो सकता है बदलाव
तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते हैं। संभावना है कि रवि बिश्नोई और हर्षित राणा अगले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
हालांकि, इसकी वजह से मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अगर हर्षित राणा को प्लेइंग में शामिल किया जाता है तो वह अपना टी20 डेब्यू कर लेंगे। वहीं, तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा को अपनी बारी के लिए अभी इंतजार ही करना होगा।
इन खिलाड़ियों पर होगी दर्शकों की नजर
रिंकू सिंह
दूसरे टी20 मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 29 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। ऐसे में अगर तीसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उनसे फिर एक दमदार पारी की उम्मीद होगी।
संजू सैमसन
बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे संजू सैमसन बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले मुकाबले में वह सिर्फ 29 रन बना पाए, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 10 रन निकले। उनकी इस बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। इसलिए अब तीसरे मैच धुआंधार बल्लेबाजी कर वह वापसी करने की कोशिश करेंगे।
अभिषेक शर्मा
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ओपनिंग करते हुए दो मैच में वह सिर्फ 31 रन ही बना सके। जबकि सीरीज शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक बन सकते हैं। लेकिन अभिषेक शर्मा की इन फ्लॉप परारियों ने टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इसलिए अब हैदराबाद मैच में तूफ़ानी पारी खेल वह आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहेंगे।
IND vs BAN टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश और भारत के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी रोमांचक रहे हैं। दोनों ने 16 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है। इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि बांग्लादेश एक ही मैच जीत पाई है। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का मौजूदा फॉर्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर भारतीय टीम बांग्लादेश पर हावी हो सकती है।
वेदर-पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इस मैदान पर अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि शनिवार को होने वाली इस भिड़ंत में रनों की बारिश हो सकती है।
वहीं, बात की जाए मौसम की तो यह मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 12 अक्टूबर को बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावना है। जबकि आर्द्रता 76 प्रतिशत हो सकती है। ऐसे में शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों के लिए खेल आसान हो जाएगा।
तीसरे मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 से Sanju Samson का कटा पत्ता, गौतम गंभीर ने इस धाकड़ बल्लेबाज से किया रिप्लेस
Tagged:
IND vs BAN Suryakuamr Yadav IND vs BAN 2024 hardik pandya