Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इसको लेकर भविष्यवाणियां शुरू हो गई हैं। साथ ही, इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि किन खिलाड़ियों को अनसोल्ड का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में हम बात करें राजस्थान के ऐसे तीन खिलाड़ी की, जिन्हें कोई खरीदार मिलने की संभावना नहीं है। आखिर क्या है इसकी वजह और क्यों बिना बिके ही करना पड़ेगा संतोष, बताएंगे आपको इस खबर में..
IPL 2025 नीलामी में Rajasthan Royals के इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा खरीदार
केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) को आईपीएल 2025 में कोई खरीदार मिलना बहुत मुश्किल है। इसकी वजह पिछले आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन है। यही वजह रही कि वह टीम द्वारा खरीदे जाने के लिए राजस्थान (Rajasthan Royals) की पहली पसंद नहीं थे।
आपको बता दें कि सीजन के बीच में प्रसिद्ध कृष्ण के चोटिल हो जाने के बाद टीम ने केशव को खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में केशव को कोई खरीददार नहीं मिला। आपको बता दें कि राजस्थान ने उन्हें 50 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था।
टॉम कोहलर-कैडमोर
केशव महाराज (Keshav Maharaj) के अलावा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से रिलीज होने के बाद टॉम कोहलर-कैडमोर को भी खरीददार मिलना मुश्किल होगा। इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन है। आपको बता दें कि टॉम कोहलर-कैडमोर को पिछले सीजन में जोस बटलर के इंग्लैंड वापस लौटने के बाद राजस्थान ने मौका दिया था।
उन्हें तीन मैचों में मौका दिया गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखा गया। उन्होंने बेहद फ्लॉप प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है। अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो टॉम कोहलर-कैडमोर ने चार मैचों में कुल 48 रन बनाए।
नवदीप सैनी
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई खरीददार मिले। अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस गेंदबाज को रिलीज करती है तो ऑक्शन में आने के बाद वह अनसोल्ड रह सकते हैं। इसकी वजह साफ है। दरअसल सैनी फिटनेस की समस्या से अक्सर जूझते रहते हैं। आपको बता दें कि नवदीप को राजस्थान ने 2022 में 2.60 करोड़ में खरीदा था।
लेकिन पिछले तीन सालों में वह सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए। बाकी वह चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहे। यही वजह है कि टीम उन्हें रिलीज कर सकती है, जिसके बाद ऑक्शन में उनके लिए खरीददार मिलना मुश्किल हो जाएगा। 4 मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 6 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : अब तो Gautam Gambhir भी नहीं बचा पाएंगे इस बल्लेबाज का करियर, मौके पर फ्लॉप होकर खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी