Sanju Samson: संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मुख्य विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। पहले मैच में उन्होंने अपने बल्ले से जरूर ठीक ठाक योगदान किया। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने निराश किया। अब तीसरे मैच में उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह किसी दूसरे विकेटकीपर को आजमाया जा सकता है। कौन है ये विकेटकीपर, आइए आपको बताते हैं
Sanju Samson को तीसरे टी20 में रिप्लेस करेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज!
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली थी। दूसरे मैच में वे महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका यह खराब प्रदर्शन लगातार देखने को मिला है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में संजू को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, जितेश को भारत की तरफ से दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। लेकिन पहले दो मैचों में उन्हें मौका नहीं दिया गया।
जितेश शर्मा को मौका मिलने चांस अधिक
लेकिन तीसरे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के खराब प्रदर्शन के बाद जितेश शर्मा को मौका मिलने के आसार हैं। आपको बता दें कि जितेश ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें भारत के लिए टीम में जगह जरूर मिली। लेकिन वे प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। हैदराबाद में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश के तीसरे मैच में जितेश को जगह मिल सकती है।
ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव
हालांकि सवाल यह उठता है कि अगर संजू सैमसन(Sanju Samson )की जगह जितेश शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाते हैं तो वे किस पोजिशन पर खेलेंगे। क्योंकि संजू फिलहाल ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और जितेश शर्मा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन अगर संजू की जगह जितेश आते हैं तो सूर्यकुमार यादव बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश कुमार, चौथे नंबर पर रिंकू और पांचवें नंबर पर जितेश खेल सकते हैं।