4,4,4,4,2,2.... IPL 2025 में अनसोल्ड शिवम मावी ने बल्ले से उतारा गुस्सा, गेंदबाजों को खूब कूटा, तूफानी फिफ्टी ठोक चौंकाया

Published - 29 Dec 2024, 04:45 AM

Shivam Mavi

Shivam Mavi: 21 दिसंबर से शुरू हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। बल्ले से अब तक खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर शिवम मावी (Shivam Mavi) ने छत्तीसगढ़ के साथ हुए मैच में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर बवाल काट दिया है। उन्होंने अपने अर्धशतक की दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, कप्तान रिंकू सिंह बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे।

शिवम मावी के बल्ले ने काटा भौकाल

Shivam Mavi

26 वर्षीय बल्लेबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले दो मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। इस बीच टीम को तमिल नाडु के हाथों मिली हार का जिम्मेदार भी ठहराया गया। लेकिन इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ तूफ़ानी अर्धशतक जड़ उन्होंने जोरदार वापसी की है। 28 दिसंबर को विजयनगरम के वीजी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप खरे ने पहले बल्लेबाजी के लिए उत्तर प्रदेश को न्योता दिया।

इतनी गेंदों में जड़ा अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई उत्तर प्रदेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभम अग्रवाल ने आर्यन जुयाल को 5 रनों के स्कोर पर आउट कर टीम को पहला झटका दिया। हालांकि, इसके बाद अभिषेक गोस्वामी ने समीर रिजवी के साथ मिलकर पारी संभाली और तीसरी विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। लेकिन 21.5 ओवर में समीर रिजवी के आउट हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश की पारी लड़खड़ाने लगी। ऐसे में शिवम मावी (Shivam Mavi) संकटमोचक बनकर उभरे और ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू कर दिया। वह 48 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले।

रिंकू सिंह रहे फ्लॉप

जहां एक तरफ शिवम मावी (Shivam Mavi) और अभिषेक गोस्वामी (85) ने अर्धशतक बनाकर उत्तर प्रदेश को जीत दिलाने में मदद की, वहीं दूसरी ओर कप्तान रिंकू सिंह बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह पांच गेंदों में महज एक रन ही बना सके। हालांकि, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की पारी 49.4 ओवर में 240 रनों पर ही सिमट गई। इसके चलते उन्हें 32 रनों से हार झेलनी पड़ी। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में यह उनकी दूसरी हार है। जबकि उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..., 36 चौके 15 छक्के, बुढ़ापे में चढ़ा था केविन पीटरसन को जवानी का खुमार, खेल डाली 355 रन की ऐतिहासिक पारी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए सामने आ गए 15 भारतीय खिलाड़ी के नाम!, 6 ऑलराउंडर तो 4 विकेटकीपर्स शामिल

Tagged:

indian cricket team Rinku Singh Vijay Hazare Trophy shivam mavi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.