6,6,6,6,6,6,6..., 36 चौके 15 छक्के, बुढ़ापे में चढ़ा था केविन पीटरसन को जवानी का खुमार, खेल डाली 355 रन की ऐतिहासिक पारी

Published - 27 Dec 2024, 07:53 AM

6,6,6,6,6,6,6.... 36 चौके 15 छक्के, बुढ़ापे में चढ़ा था Kevin Pietersen को जवानी का खुमार, खेल डाली 35...
6,6,6,6,6,6,6.... 36 चौके 15 छक्के, बुढ़ापे में चढ़ा था Kevin Pietersen को जवानी का खुमार, खेल डाली 355 रन की ऐतिहासिक पारी Photograph: (Google Images)

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के काफी मैच जीताए हैं. उन्होंने साल 2015 में सीमित ओवरों में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, उस साल उनके बल्ले से एक एतिहासिक पारी देखने को मिली थी. उन्होंने तिहारा शतक जड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था और 355 रनों की विशाल पारी खेल नाबाद लौटे. उनकी इस पारी को आज भी याद किया जाता है.

Kevin Pietersen ने खेली 355 रनों की विशाल पारी

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) घातक बल्लेबाजों की सूची में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक खास पहचान बनाई थी. उनका इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर शानदार रहा है. उससे पीछे उनकी घरेलू क्रिकट की लंबी-लंबी पारिया हैं.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट काफी खेला है. उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 16 हजार से ज्यादा रन निकले. इस दौरान उन्होंने साल 2015 में एक यादगार पारी खेली थी. पीटरसन ने लीसेस्टरशायर Leicestershire के खिलाफ 396 गेंदों में 355 रनों की विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 36 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के लगाए. इसी के साथ केविन पीटरसन काउंटी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गए.

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen Photograph: (Google Images)

केविन पीटरसन की पारी के दम पर सर्रे ने 6 विकेट से जीता मैच

लंदन में साल 2025 में सर्रे और लेटेस्टशायर के खिलाफ मुकाबला खेला गया था. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की ट्रिपल सेंचुकी के दम पर सर्रे की टीम ने पहली पारी में 557 रन बनाए. जिसमें केविन पीटरसन ने 355 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरी पारी में 3 के नुकसान पर 218 रन बनाए. वहीं र लेटेस्टशायर पहली पारी में 292 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि दूसरी पारी में फाइट किया और 480 रन बनाए. लेकिन, अंत में अपने आप को हार से नहीं बचा सकी और सर्रे की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया.

Surrey
Surrey Photograph: (Google Images)

यह भी पढ़े: ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 12.25 करोड़ लुटाकर पछता रहे होंगे आशीष नेहरा, IPL 2025 में GT के लिए साबित होगा बड़ा विलेन

Tagged:

australia cricket team County Championship kevin pietersen
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.