ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 12.25 करोड़ लुटाकर पछता रहे होंगे आशीष नेहरा, IPL 2025 में GT के लिए साबित होगा बड़ा विलेन
Published - 27 Dec 2024, 06:48 AM

Ashish Nehra ने इस खिलाड़ी को IPL 2025 में खरीदकर कर दी बड़ी गलती
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/27/mPUiniz7CJOEEI64bSeU.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 19 मार्च से होने जा रही है. उससे पहले सभी टीमें पूरी तरह से नजर आ रही है. वहीं 18वें सीजन के लिए आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कुछ खिलाड़ियों को बड़े दामों पर खरीदा है. इस पीछे जीटी की सोच रही है कि वो खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकते हैं.
लेकन, उन्होंने एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए 12.25 करोड़ रूपये खर्च कर दिए. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंजबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) है. क्रिकेट प्रेमी आशीष नेहरा की इस खरीद की आलोचना कर रहे हैं. क्या ऐसे में हेड कोच से बड़ी चूक हो गई?
Mohammed Siraj को खिलाड़ी GT को पड़ सकता है भारी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साल 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया है. अभी अत 93 मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन, आईपीएल में कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने 93 मैचों में सिर्फ 93 विकेट लिए हैं. यानी प्रति 1 मैच के हिसाब से उन्हें 1 विकेट ही मिल सका. वहीं दूसरी ओर उनका इकोनॉमी भी 9 के करीब का रहा है. वह आईपीएल में काफी महंगे साबित हुए हैं. क्या ऐसे में सिराज गुजरात टाइटंस के लिए लक्की साबित हो पाएंगे, क्योंकि उनके आकंड़े निराश कर देने वाले हैं. ऐसे में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के लिए ये फैसला निराश कर देने वाला साबित हो सकता है.खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मोहम्म सिराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है. लेकिन. उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चढ़कर बल्लेबाजी की. सिराज ने टेस्ट में 5 की इकॉनॉमी से रन बनाए हैं. वहीं इससे पहले भारत में खेली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बॉलिंग मे साधारण साबित हुए
Tagged:
IPL 2025 Mohammed Siraj Gujarat Titans ashish nehra