केएल राहुल को मिल सकती है Team India कप्तानी
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम साल 2025 में भारत दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शरुआत अक्टूबर में होने की संभावना है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेज करते हुए आराम दिया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रोहित-विराट कोहली जैसे तमाम बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में चयनकर्ता केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान चुन सकते हैं. वह पहले भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा उपकप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
युजवेंद्र चहल समेत इन युवा खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का सपना पूरा हो सकता है. वह लंबे समय से भारती टेस्ट जर्सी में खेलने के लिए उतारू है. वहीं वनडे और टी20 में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को भी इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज साई किशोर को चांस मिल सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 172 विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।