Sam Konstas Biography: सैम कोंस्टास का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Sam Konstas Biography: सैम कोंस्टास एक युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो शेफ़ील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए और बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 26 दिसंबर 2024 को, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट पर अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Sam Konstas Biography

Sam Konstas Biography

सैम कोंस्टास का जीवन परिचय (Sam Konstas Biography In Hindi):

सैम कोंस्टास एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए और बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं. वह एक दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है. 26 दिसंबर 2024 को, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 19 वर्षीय कोंस्टास ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया. वह बॉक्सिंग-डे में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

सैम कोंस्टास का जन्म और परिवार (Sam Konstas Birth and Family):

Sam Konstas
Sam Konstas

 

सैम कोंस्टास का जन्म 2 अक्टूबर 2005 को सिडनी के कोगाराह में हुआ था. वे ग्रीक मूल के ऑस्ट्रेलियाई हैं. सैम (Who is Sam Konstas?) के पिता एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. उनके एक बड़े भाई भी हैं. कोंस्टास के परिवार ने उनके क्रिकेट करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बचपन से ही उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया.

सैम कोंस्टास बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Sam Konstas Biography and Family Details):

सैम कोंस्टास का पूरा नाम

सैम कोंस्टास

सैम कोंस्टास का उपनाम

सैम

सैम कोंस्टास का डेट ऑफ बर्थ

02 अक्टूबर 2005

सैम कोंस्टास का जन्म स्थान

कोगाराह, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

सैम कोंस्टास की उम्र

19 साल

सैम कोंस्टास की भूमिका

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज

सैम कोंस्टास के पिता का नाम

ज्ञात नहीं

सैम कोंस्टास की माता का नाम

ज्ञात नहीं

सैम कोंस्टास के भाई का नाम

ज्ञात नहीं

सैम कोंस्टास की बहन का नाम

ज्ञात नहीं

सैम कोंस्टास की वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

सैम कोंस्टास की गर्लफ्रेंड का नाम

ज्ञात नहीं

 

सैम कोंस्टास का लुक (Sam Konstas Looks):

रंग

गोरा

आखों का रंग 

काला

बालों का रंग

काला

लंबाई

5 फुट 10 इंच

वजन

75 किलोग्राम

सैम कोंस्टास की शिक्षा (Sam Konstas Eduaction):

सैम कोंस्टास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने होमटाउन कोगारह में प्राप्त की और उन्होंने सिडनी के क्रैनब्रुक स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके अलावा, कोंस्टास की शिक्षा के बारे में अधिक जानकारी नहीं है.

सैम कोंस्टास का घरेलू क्रिकेट करियर (Sam Konstas Domestic Cricket Career):

Sam Konstas
Sam Konstas

 

सैम कोंस्टास ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जुलाई 2023 में, सैम को इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के दौरे के लिए चुना गया. 28 नवंबर 2023 को, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया, जहां उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 10 और 23 रन बनाए. दिसंबर 2023 में, सैम कोंस्टास को सिडनी थंडर ने बीग बैश लीग (बीबीएल) के लिए साइन किया और उसी महीने, सैम को 2024 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 गेंदों पर 108 रन की शतकीय पारी खेली. 

8 अक्टूबर 2024 को, सैम कोंस्टास ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा और उन्होंने 241 गेंदों पर शानदार 152 रन बनाए. यही नहीं, कोंस्टास ने उसी मैच की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया, जिससे वे 1993 में रिकी पोंटिंग के बाद शेफ़ील्ड शील्ड में एक ही मैच में दो शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. 2024-25 शेफ़ील्ड शील्ड सीज़न में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुना गया. दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए और ब्यू वेबस्टर के साथ साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 12 नवंबर 2024 को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और 10 रन बनाए.

इसके बाद, 1 दिसंबर 2024 को उन्हें इंडिया ए के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के मैच के लिए चुना गया. इस 46 ओवर के मैच में कोंस्टास ने मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए 97 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 107 रन की धमाकेदार पारी खेली. कोंस्टास ने 17 दिसंबर 2024 को एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. कैनबरा के मनुका ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोंस्टास ने 20 गेंदों पर सिडनी थंडर के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 56 रन बनाए और अपने पदार्पण को यादगार बना दिया. 

सैम कोंस्टास का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sam Konstas International Cricket Career):

Sam Konstas
Sam Konstas

 

20 दिसंबर 2024 को, सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ 2024 बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. 19 साल की उम्र में, कोंस्टास ने 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. इसी के साथ वह बॉक्सिंग-डे में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने. मैच में सैम ने बतौर ओपनर धमाकेदार शुरुआत की और 60 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. उनके कुछ अनोखे रैंप शॉट्स ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट का टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. 

सैम कोंस्टास का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Sam Konstas International Debut):

  • टेस्ट – 26 दिसंबर 2024 को भारत के खिलाफ, एमसीजी में

  • प्रथम श्रेणी – 28-30 नवंबर 2023 को तस्मानिया के खिलाफ, सिडनी में

  • लिस्ट ए – 12 नवंबर 2024 को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एडिलेड में

  • टी20 – 17 दिसंबर 2024 को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ, कैनबेरा में

सैम कोंस्टास का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Sam Konstas Career Summary):

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

प्रथम श्रेणी (FC)

11

18

718

152

42.23

51.76

2

3

74

8

लिस्ट ए (List A)

1

1

10

10

10.00

71.42

0

0

1

0

टी20(T20)

2

2

56

56

28.00

186.66

0

1

8

2

 

सैम कोंस्टास के रिकॉर्ड्स (Sam Konstas Records List):

Sam Konstas
Sam Konstas

 

  • सैम कोंस्टास ने 8 अक्टूबर 2024 को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 गेंदों पर 152 रन बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया और उसी मैच की दूसरी पारी में भी शतक ठोककर वे 1993 में रिकी पोंटिंग के बाद एक ही मैच में दो शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

  • 2024 बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ, सैम कोंस्टास ने 52 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

  • सैम कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई हैं.

 

सैम कोंस्टास की गर्लफ्रेंड/ पत्नी (Sam Konstas Girlfriend/ Wife):

सैम कोंस्टास ने अभी शादी नहीं की हैं और ना ही गर्लफ्रेंड के बारे में अभी तक कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. सैम फिलहाल अपने करियर पर अधिक ध्यान दे रहे है और अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखा है.

सैम कोंस्टास की नेटवर्थ (Sam Konstas Net Worth):

सैम कोंस्टास अभी अपने करियर की शुरुआती दौर में हैं, इस कारण उनकी नेटवर्थ के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट, बिग बैश लीग (BBL) और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. वह बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भविष्य में उनकी कमाई और भी बढ़ने की संभावना है. 

सैम कोंस्टास के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sam Konstas):

  • सैम कोंस्टास का जन्म 2 अक्टूबर 2005 को सिडनी के कोगाराह में हुआ था. उनका परिवार ग्रीक मूल से हैं.

  • जुलाई 2023 में, सैम कोंस्टास को इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के दौरे के लिए चुना गया. 28 नवंबर 2023 को, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया.

  • सैम ने 2024 में शेफ़ील्ड शील्ड के एक ही मैच में दो शतक लगाए, जिससे वे 1993 में रिकी पोंटिंग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.

  • सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग में अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर इतिहास रचा.

  • 19 साल की उम्र में, कोंस्टास ने 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. 

  • कोंस्टास बॉक्सिंग-डे में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. 

  • सैम के खेलने का अंदाज़खासा अनोखा है. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 60 रनों की तेज पारी के दौरान कई रैंप शॉट्स लगाकर सभी का ध्यान खींचा.

  • क्रिकेट के अलावा सैम को फुटबॉल देखना और खेलना भी पसंद है. वे एक बड़े फुटबॉल फैन हैं.

 

सैम कोंस्टास की पिछली 10 पारियां (Sam Konstas’s last 10 Innings):

मैच

रन

प्रारूप

तारीख

थंडर बनाम सिक्सर्स

0

टी20

21 दिसंबर 2024

थंडर बनाम स्ट्राइकर्स

56

टी20

17 दिसंबर 2024

न्यू साउथ वेल्स बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया

88

प्रथम श्रेणी

06 दिसंबर 2024

पीएम XI बनाम इंडिया ए

107

OTHER ODI

30 नवंबर 2024

न्यू साउथ वेल्स बनाम तस्मानिया

39 & 14

प्रथम श्रेणी

24 नवंबर 2024

न्यू साउथ वेल्स बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया

28

प्रथम श्रेणी

14 नवंबर 2024

न्यू साउथ वेल्स बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया

10

लिस्ट ए

12 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए

3 & 73*

प्रथम श्रेणी

07 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए

0 & 16

प्रथम श्रेणी

31 अक्टूबर 2024

न्यू साउथ वेल्स बनाम विक्टोरिया

2 & 43

प्रथम श्रेणी

20 अक्टूबर 2024

 

हमें आशा है कि आपको सैम कोंस्टास का जीवन परिचय (Sam Konstas Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. सैम कोंस्टास कौन हैं?

A. सैम कोंस्टास एक युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शेफ़ील्ड शील्ड, बिग बैश लीग (BBL) और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

Q. सैम कोंस्टास का जन्म कब और कहां हुआ?

A. सैम कोंस्टास का जन्म 2 अक्टूबर 2005 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ.

Q. सैम कोंस्टास ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कब किया?

A. सैम कोंस्टास ने 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.

Q. सैम कोंस्टास की खास उपलब्धियां क्या हैं?

A. सैम ने 2024 में शेफ़ील्ड शील्ड के एक ही मैच में दो शतक लगाए, जिससे वे 1993 में रिकी पोंटिंग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.

Q. क्या सैम कोंस्टास शादीशुदा हैं?

A. नहीं, सैम कोंस्टास अभी शादीशुदा नहीं हैं.

 

यह भी पढ़ें- Phil Salt Biography: फिल साल्ट का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

australia cricket team