6,6,6,6,6,6...., विजय हजारे ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, विकेट लेने को तरसे गेंदबाज, ठोके डाले 152 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy) में सोमवार को चंडीगढ़ के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर रिमांड ली। इसके दौरान उन्होंने 152 रन की धुंआधार पारी खेलते हुए चौंका दिया....।

author-image
CA Hindi Author
New Update
6,6,6,6,6,6 batsman Shivam Bhambri made noise in Vijay Hazare Trophy 2024-25 scored 152 runs

Vijay Hazare Trophy: शनिवार को घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे 2024-25 (Vijay Hazare Trophy) की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। पहले दिन बल्लेबाजों का कोहराम देखने को मिला था जो कि तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। 23 दिसंबर को चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चंडीगढ़ के बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसा गर्दा उड़ाया कि गेंदबाज विकेट लेने के लिए भी तरस गए। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 152 रन की शानदार पारी खेली।

शिवम ने खेली 152 रन की पारी

shivam bhambri

चंडीगढ़ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम भांबरी (Shivam Bhambri) छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेले जा रहे इस मुकाबले में चंडीगढ़ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान बिना खाता खोले आउट हो गए।

इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम भांबरी ने एक छोर संभाला और एक-एक कर छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों की खैर खबर लेने लगे। शिवम ने चंडीगढ़ की पारी को संभालने के साथ-साथ अपने शॉट्स भी खेलना जारी रखा और देखते ही देखते 152 रन की दमदार पारी खेली डाली।

इतने गेंदों पर बनाए रन

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए शिवम भांबरी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ (Vijay Hazare Trophy) 134 गेदों पर 152 रन की दमदार पारी खेली। उनकी इस कमाल लाजवाब पारी में 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे। साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 113.43 का रहा। भांबरी की इस पारी के दम पर चंड़ीगढ़ की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाने में सफल रही। अब यहां से सारा दारोमदार गेंदबाजों पर रहेगा।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन ने जिसे पैसों में तोला, उसने पड़ोसी मुल्क की लगाई लंका, तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र इतनी गेंद में ठोके 82 रन

ऐसा रहा है भांबरी का करियर

29 वर्षीय नंबर तीन बल्लेबाज शिवम भांबरी ने साल 2019 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह अब तक चंडीगढ़ के लिए 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 36.77 की औसत से 809 रन निकले हैं। इसके अलावा भांबरी 16 लिस्ट ए (Vijay Hazare Trophy) मुकाबले भी खेल चुके हैं, जिसमें 532 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है। शिवम भांबरी ने 33 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 964 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W...., अनसोल्ड हुए शिवम मावी ने गेंद से किया करिश्मा, विजय हजारे में खोला पंजा, झटके इतने विकेट

Vijay Hazare Trophy cricket news Vijay Hazare