Kavya Maran: साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान ने उसी के घर में तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 3-0 से हारकर इतिहास रच दिया। पाक गेंदबाजों के सामने एक प्रोटियाज बल्लेबाज को छोड़ बाकी कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। हालांकि, इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया।
हालांकि, इस अफ्रीकी बल्लेबाज का फॉर्म देखकर इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन काफी खुश होंगी। दरअसल, यह धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल में एसआरएच की ओर से खेलता है और इस बार इसे रिटेन करने के लिए काव्या मारन (Kavya Maran) ने करोड़ों की बारिश की है।
23 करोड़ में रिटेन हुआ खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की। वह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। इस साल टीम प्रबंधन ने उन्हें रिटेन करने के लिए 23 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
हैदराबाद के द्वारा 23 करोड़ में क्लासेन को रिटेन करने पर टीम की जमकर आलोचना की जा रही थी लेकिन उनके हालिया फॉर्म और प्रदर्शन को देखने के बाद पता चला कि आखिर एसआरएच ने इस बल्लेबाज के लिए इतने पैसे क्यों खर्च किए हैं। अब काव्या मारन (Kavya Maran) भी क्लासेन के फॉर्म को देखने के बाद काफी खुश होंगी।
ये भी पढ़ें- IPL की बदौलत इन 2 खिलाड़ियों ने चमकाई किस्मत, अब दुनियाभर में टीम इंडिया का नाम कर रहे हैं रौशन, गंभीर को भी है गर्व
गेंदबाजों की जमकर की कुटाई
आईपीएल में काव्या मारन (Kavya Maran) की मालिकाना हक वाली टीम एसआरएच के लिए खेलने वाले हेनरिक क्लासेन एक मात्र अफ्रीकी बल्लेबाज रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। पहले मैच में हेनरिक ने 86 रन की बेतरीन पारी खेली थी।
दूसरे वनडे मुकाबले में क्लासेन ने सिर्फ 74 गेंदों पर 97 रन ठोक दिए थे जबकि तीसरे और अंतिम मुकाबले में भी हेनरिक क्लासेन ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली। अंतिम मुकाबले में उनके बल्ले से मात्र 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन की बेहतरीन पारी देखने को मिली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए थे। क्लासेन इस मुकाबले में 188.37 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
पाकिस्तान ने अफ्रीका में रचा इतिहास
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को द्विपक्षीय सीरीज में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले कोई भी टीम वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लिन स्वीप नहीं कर सकी थी। रिजवान की कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान ने यह उपलब्धि हासिल की है। अफ्रीका को आखिरी मुकाबला डेथवर्थ लुईस नियम के तहत 36 रन से गंवाना पड़ा।