IPL की बदौलत इन 2 खिलाड़ियों ने चमकाई किस्मत, अब दुनियाभर में टीम इंडिया का नाम कर रहे हैं रौशन, गंभीर को भी है गर्व

आईपीएल से भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं। वहीं इस बार भी आईपीएल (IPL 2025) की बदौलत ही भारतको दो और बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Gautam Ghambir

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसके बाद से अब तक यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है। रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे बहुत से स्टार खिलाड़ी इस लीग से निकले हैं। हालांकि, इसी आईपीएल (IPL 2025) ने ऐसे दो खिलाड़ी और हैं, जिनकी किस्मत को चमकाया है और अब यह दुनियाभर में टीम इंडिया का नाम रौशन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिस पर खुद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर गर्व महसूस कर रहे होंगे।

आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल

akashdeep

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, बल्कि बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है। आकाश दीप ने 23 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत के लिए 6 टेस्ट खेल चुके आकाश दीप ने गाबा टेस्ट में पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। गाबा टेस्ट की पहली पारी में भारत फॉलोऑन बचाने के लिए भी संघर्ष कर रहा था, लेकिन नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए आकाश दीप ने दिखाया कि वह न सिर्फ बेहतर गेंदबादी करना जानते हैं, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। 

आकाश दीप ने अंतिम नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 31 रन की जुझारू पारी खेली थी, जिसके दम पर ही भारत फॉलोऑन बचाने में कमायाब हो पाया था। बता दें कि आकाश दीप पिछले सीजन आईपीएल (IPL) विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुने 2024 के वर्ल्ड बेस्ट टॉप-5 गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी को लिस्ट में दी जगह

IPL से ही नीतीश कुमार रेड्डी को भी मिली थी पहचान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाहे गेंदबाजी में विकेट निकालने की जिम्मेदारी हो या फिर बल्लेबाजी में नीचे आकर रन बनाने का काम यह सिर्फ नीतीश कुमार रेड्डी ही करने में सफल हो पा रहे हैं। टीम इंडिया के मध्यम तेज गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज पर अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। हालांकि, आपको जानकार हैरानी होगी कि नीतीश कुमार रेड्डी की खोज भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ही हुई थी। माना जाता है कि नीतीश की प्रतिभा पहचाने में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का अहम योगदान है। नीतीश आईपीएल (IPL 2025) में सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं। 

वह इस बार भी वह इसी टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। रेड्डी ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज आर्मी के लिए 13 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 33.67 की औसत और 142.92 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले थे। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी रेड्डी ने तीन विकेट हासिल किए थे। यहीं कारण था कि गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखना चाहते थे। रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक भारत के लिए 3 मैचों की 5 पारियों में 44,75 की औसत के साथ 179 रन बना चुके हैं, जबकि इतनी ही पारियों में उनके नाम तीन सफलताएं भी हैं।

ये भी पढ़ें- धनश्री की हरकतों से तंग आ गए हैं युजवेंद्र चहल, इंस्टा पर निकाली भड़ास!, किया ऐसा पोस्ट फैंस के उड़े होश

border gavaskar trohpy 2024-25 Nitish Kumar Reddy Akash Deep ipl IPL 2025