पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वर्ल्ड बेस्ट टॉप-5 गेंदबाजों का चयन कर लिया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपनी लिस्ट में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्थान नहीं दिया है, बल्कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले जसप्रीत बुमराह को आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टॉप फाइव बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट से ही बाहर कर दिया है।
आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के बेस्ट बॉलर्स
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कॉमेंट्री के अलावा खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसमें पर तकरीबन रोजाना वीडियो डालते हैं। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर साल 2024 के टॉप-5 बेस्ट टी20आई गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें नंबर पांच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को रखा है। हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी के घर में सात और ऑस्ट्रेलिया में वह दो मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं। वह इस साल खेले 17 टी20आई मुकाबलों में 19 की औसत के साथ 27 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न में टीम इंडिया को लगा डबल झटका, कप्तान-केएल राहुल हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी रातों-रात पहुंचे ऑस्ट्रेलिया!
आकाश चोपड़ा ने नंबर चार पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन को रखा है। लॉकी ने इस साल महज 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 20 विकेट हैं। साथ ही उनकी औसत 9.25 और इकॉनमी 4.88 की है। बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
श्रीलंका के इस खिलाड़ी को भी चुना
इसके बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी लिस्ट में नंबर तीन पर श्रीलंका के मथीशा पथिराना को रखा था। पथिराना ने इस साल 16 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 7.67 की इकॉनमी और 13.25 की शानदार औसत के साथ 28 विकेट लिए हैं।
शाहीन नहीं इस अफरीदी को चुना
वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने नंबर दो पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी को न रखकर दूसरे अफरीदी को मौका दिया है। आकाश ने अपनी लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी गेंदबाज अफरीदी अब्बास को रखा है। उन्होंने अब तक खेले 18 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए हैं। साथ ही इस दौरान उनकी औसत 14.96 की रही, जबकि उन्होंने 8.5 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। आकाश चोपड़ा ने बताया कि इस गेंदबाज ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है और खास बात यह है कि उन्होंने यह विकेट अच्छी और बड़ी टीमों के खिलाफ हासिल किए हैं।
बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बना नंबर वन
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी लिस्ट में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना है, लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने भारत के अर्शदीप सिंह को पहले स्थान पर रखा है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि "मैंने अर्शदीप सिंह को पहले स्थान पर रखा है। इस साल अर्शदीप सिंह ने 18 मैच में 7.49 की शादार इकॉनमी और 13.5 की दमदार औसत के साथ 36 विकेट हासिल किए हैं। आकाश ने कहा कि अर्शदीप सिंह हर पैरामीटर पर खरे उतरें हैं। उन्होंने हर बार नई गेंद से विकेट चटकाई हैं, जबकि डेथ ओवर में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।"