बुमराह नहीं, मेलबर्न टेस्ट से पहले इस तेज गेंदबाज ने भरी हुंकार, ट्रेविस हेड को जल्दी आउट करने के लिए किया मास्टर प्लान तैयार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को कंगारू बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक बार फिर परेशान किया। एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट में उनका विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, अब भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें...

author-image
CA Hindi Author
New Update
Travis Head

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मेलबर्न टेस्ट को दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) सिरदर्द बने हुए हैं।

वह भारतीय गेंदबाजों की गेंदों को लगातार सीमारेखा के बाहर पहुंचा रहे हैं। अब तक खेले तीन मुकाबलों में ट्रेविस हेड (Travis Head) को तोड़ कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं ढूंढ पाया है। मगर अब चौथे टेस्ट से पहले एक तेज गेंदबाज ने हेड को खुली चुनौती दे दी है।

इस गेंदबाज ने भरी हुंकार

Akashdeep Singh

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को लेकर अभी से हुंकार भर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए आकाश दीप ने टीम इंडिया के बॉलिंग प्लान का जिक्र भी किया। साथ ही यह भी बताया कि हेड को लेकर उनकी टीम ने क्या खास प्लान बनाया है। आकाश दीप ने कहा कि हम समान गेंदों पर टिके रहेंगे और अपनी गेंदबाजी में सटीक लाइन और लेंथ बनाए रखेंगे। साथ ही हम परिस्थिति के अनुसार ओवर और अराउंड द विकेट गेंदबाजी करेंगे। साथ ही पर मैदान पर जाकर पिच का आंकलन करेंगे और उसके मुताबिक ही प्लान तैयार करेंगे।

ट्रेविस हेड को दी खुली चुनौती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को लेकर कहा कि उन्हें शॉर्ट गेंद का सामना करने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए हम कोशिश करेंगे की उन्हें इसी तरह के गेंद डाले। तेज गेंदबाज ने बताया, 

"वह खासकर शॉर्ट गेंदों पर संघर्ष करते दिखाई देते हैं। हम उन्हें क्रीज पर टिकने तक का समय नहीं देंगे। हम एक खास चैनल में गेंदबाजी करेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह गलतियां करने पर मजबूर हो जाए, जिससे की हमारे लिए मौके बनेंगे।"

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6.... मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का आया तूफान, 22 गेंदों में 108 रन बनाकर रचा इतिहास

सीरीज में हेड सबसे आगे

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) अब तक इस सीरीज में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके बल्ले से सीरीज में अब तक दो शतक की मदद से 409 रन बना चुके हैं। हालांकि, गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में हेड चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अभी तक उन्हें हल्की सूजन बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनकी चोट को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह मेलबर्न टेस्ट जो कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है तब तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। 

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6,6,6….. प्रथुम निसंका का तूफान, वनडे इंटरनेशनल में 210 रनों का ठोका दोहरा शतक, जड़े 20 चौके 8 छक्के

border gavaskar trohpy 2024-25 india vs australia Akashdeep Singh