6,6,6,6,6.... मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का आया तूफान, 22 गेंदों में 108 रन बनाकर रचा इतिहास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अब तक खामोश रहा है। एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट मैच में भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। वहीं, अब उन्होंने 22 गेंदों में 108 रन जड़कर इतिहास रच दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (15)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला अब तक खामोश रहा है। एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट मैच में भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लिहाजा, अब फ़ॉर्म में वापसी करने के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले वह नेट्स पर कड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल समेत जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। लेकिन आगामी मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 22 गेंदों में 108 रन बनाकर बवाल मचा दिया है।  

रोहित शर्मा के बल्ले ने मचाया धमाल 

Rohit Sharma Test Match

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है। इस बीच हिटमैन ने 22 गेंदों पर 108 रन बनाकर इतिहास रच दिया। आज से सात साल पहले उन्होंने यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। दरअसल, साल 2017 में श्रीलंका ने तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरा किया था, जिसका दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की कुटाई कर निर्धारित 20 ओवर में पांच के नुकसान पर 260 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। 

भारत ने हासिल किया 260 रनों का विशाल स्कोर 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल की तूफ़ानी पारी की मदद से भारतीय टीम श्रीलंका को पहाड़नुमा टारगेट देने में कामयाब हुई। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा। कप्तान रोहित शर्मा ने 274.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 118 रन बना डाले। इस दौरान 108 रन उन्होंने 22 गेंदों में छक्के-चौके जड़कर बनाए। अपनी तूफ़ानी पारी में वह 12 चौके और 10 छक्के लगाने में सफल रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने 49 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

rohit sharma

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड 

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महज 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिखवा दिया। उस समय वह T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज सुदेश विक्रमशेखर को पछाड़कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, अब चार बल्लेबाज रोहित शर्मा से इस मामले में आगे निकल चुके हैं। 2023 में नेपाल के कुशाल मल्ला ने 34 गेंदों में अपनी सौ रन का आंकड़ा छू लिया था। इसके बाद 2024 में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, नामीबिया के जैन निकोल और एस्टोनिया के साहिल चौहान ने क्रमशः 33 गेंद, 33 गेंद और 27 गेंदों में यह कारनामा किया। 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! सूर्या-यशस्वी को निकाला बाहर, शार्दुल-चहल की हुई वापसी

यह भी पढ़ें: जडेजा की वापसी, अभिषेक शर्मा का डेब्यू, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

indian cricket team Rohit Shrama kl rahul IND vs SL