![Rohit Sharma (15)](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/22/dFe0yQg6rWHK0Vch1GKZ.png)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला अब तक खामोश रहा है। एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट मैच में भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लिहाजा, अब फ़ॉर्म में वापसी करने के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले वह नेट्स पर कड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल समेत जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। लेकिन आगामी मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 22 गेंदों में 108 रन बनाकर बवाल मचा दिया है।
रोहित शर्मा के बल्ले ने मचाया धमाल
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है। इस बीच हिटमैन ने 22 गेंदों पर 108 रन बनाकर इतिहास रच दिया। आज से सात साल पहले उन्होंने यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। दरअसल, साल 2017 में श्रीलंका ने तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरा किया था, जिसका दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की कुटाई कर निर्धारित 20 ओवर में पांच के नुकसान पर 260 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
भारत ने हासिल किया 260 रनों का विशाल स्कोर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल की तूफ़ानी पारी की मदद से भारतीय टीम श्रीलंका को पहाड़नुमा टारगेट देने में कामयाब हुई। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा। कप्तान रोहित शर्मा ने 274.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 118 रन बना डाले। इस दौरान 108 रन उन्होंने 22 गेंदों में छक्के-चौके जड़कर बनाए। अपनी तूफ़ानी पारी में वह 12 चौके और 10 छक्के लगाने में सफल रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने 49 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महज 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिखवा दिया। उस समय वह T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज सुदेश विक्रमशेखर को पछाड़कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, अब चार बल्लेबाज रोहित शर्मा से इस मामले में आगे निकल चुके हैं। 2023 में नेपाल के कुशाल मल्ला ने 34 गेंदों में अपनी सौ रन का आंकड़ा छू लिया था। इसके बाद 2024 में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, नामीबिया के जैन निकोल और एस्टोनिया के साहिल चौहान ने क्रमशः 33 गेंद, 33 गेंद और 27 गेंदों में यह कारनामा किया।
🚨 HISTORY CREATED BY ROHIT SHARMA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2024
Rohit Sharma smashed the fastest T20I Hundred by an Indian "OTD in 2017" - Hundred from just 35 balls, he got out on the 13th over with 118 runs from just 43 balls 🤯 pic.twitter.com/WomnhkU6wK
यह भी पढ़ें: जडेजा की वापसी, अभिषेक शर्मा का डेब्यू, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल