Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। इस टेस्ट को दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि गाबा टेस्ट में अधिक वर्षा होने के कारण अंतिम दिन ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं और तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लेकिन चौथे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक शातिर चाल चली है। प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री करवा दी है, जिसको देखने के बाद अभी से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने चली ये चाल
शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद भी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था तो वहीं दूसरे टेस्ट में मेजबान ने वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली। वहीं, तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्कॉट बोलैंड को शामिल किया है। इसके बाद उनका मेलबर्न टेस्ट मैच खेलना तय माना जा रहा है।
दरअसल, तीसरे टेस्ट में जोश हेजलवुड को इंजरी हो गई थी, जिसके बाद वह बाहर चले गए और फिर वापस मैदान नहीं लौटे। हेजलवुड को अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए बाहर कर दिया है। ऐसे में उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है।
दूसरे टेस्ट में किया था परेशान
बता दें कि, दूसरा टेस्ट भी जोश हेजलवुड नहीं खेले थे, जिसके बाद अंतिम एकादश में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉड बोलैंड को शामिल किया था। पिंक बॉल टेस्ट में इस तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया। बोलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट हासिल किए थे। उन्होंने पहली पारी में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पवेलियन भेजा था।
जबकि इसी टेस्ट की दूसरी पारी में बोलैंड ने तीन शिकार किए थे। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज बोलैंड का शिकार बने थे। अगर वह चौथा टेस्ट मैच खेलते हैं तो एक बार फिर वह भारतीय बैटिंग लाइन अप को परेशान कर सकते हैं।
शेष दो टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), मिचेल मार्श, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बौलेंड, जोश इंग्लिश