Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बीते कुछ दिन ठीक नहीं रहे हैं। न तो वह कप्तानी में बेहतर कर पा रहे हैं और न ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। वहीं, अब मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले ही रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। अगर उनको चोट ज्यादा गंभीर होती है तो वह भारत से इस स्टार खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रवाना किया जा सकता है।
दरअसल, यह बल्लेबाज घरेलू मैचों में अब तक रनों का अंबार लगा चुका है। साथ ही वह शतक पर शतक ठोक चयनकर्ताओं को वापसी का संकेत भी दे रहा है। अब अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इंजरी गंभीर होती है, तो सेलेक्टर्स इस धाकड़ बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरा सकते हैं।
शानदार फॉर्म में है यह धाकड़ बल्लेबाज
भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इसमें मुंबई की कप्तानी संभाल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। शनिवार को पहले ही मैच में शतक ठोक अय्यर ने सीजन का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों पर 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने मात्र 50 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा कर लिया था।
🚨 ROHIT SHARMA HIT ON HIS LEFT KNEE IN THE NETS 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 22, 2024
- Captain Rohit Sharma hit on his left knee while batting in nets today at MCG. He batted for a bit after that but he looked in a bit of discomfort after the blow. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/rWITAJjwG3
अय्यर की इस विस्फोटक पारी में चौके से अधिक छक्के शामिल थे। जहां उन्होंने 5 चौके मारे थे, तो वहीं उनके बल्ले से 10 गगनचुंबी छक्के निकले। अय्यर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के परफेक्ट रिप्लेसमेंट माने जा रहे हैं। अय्यर के पास मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव भी, जिसका फायदा यकीनन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है। ऐसे में अगर हिटमैन की इंजरी गंभीर होती है तो सरफराज-जुरेल नहीं बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स आई हैं कि अभी रोहित ठीक हैं, उनके आइस पैक को हटा दिया गया है लेकिन ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
सैयद मुश्ताक अली में ठोके इतने रन
न सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अय्यर का बल्ला जमकर बोला था। अय्यर ने 9 मैचों की 8 पारियों में 345 रन बनाए थे। साथ ही इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 49.28 और स्ट्राइक रेट 188.52 का रहा। श्रेयस ने इस दौरान 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जमाया था।
इसके अलावा यह धाकड़ बल्लेबाज भारत के लिए 14 टेस्ट मैच भी खेल चुका है, जिसमें उनके नाम 1 शतक और पांच पचासा के साथ 811 रन है जबकि 80 फर्स्ट क्लास मैचों में वह 15 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 6335 रन बना चुके हैं। अय्यर के आंकड़े काफी शानदार है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह अगर उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो टीम इंडिया के लिए मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का हो गया ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे 16 मैच