क्रिकेट फैंस अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने पाकिस्तान को दी थी। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण खिलाड़ियों को पड़ोसी मुल्क भेजने से इनकार कर दिया। लिहाजा, भारतीय टीम के मैच के लिए एक अलग स्थान का चयन किया गया है। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का कार्यक्रम जारी हो गया है। फरवरी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान
सात वर्षों के बाद आयोजित की जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने पर आपत्ति जताए जाने के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया के मैच के लिए तटस्थ स्थान का चयन किया। भारत के मुकाबलों की मेजबानी दुबई करेगा, जबकि अन्य टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलगी।
वहीं, अगर भारत फाइनल या सेमीफाइनल में जगह बना लेता है तो नोकआउट मैच भी दुबई में ही होंगे। हालांकि, अभी तक न्यूट्रल वेन्यू का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का टेन्टेटिव शेड्यूल सामने आ गया है। रेव स्पोर्ट्ज की रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलने वाली है। 20 फरवरी को उसका सामना बांग्लादेश से होगा। जबकि क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी IND vs PAK मैच 23 फरवरी को देखने को मिलेगी। टीम इंडिया समूह चरण का अपना आखिरी मैच 2 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
इन मैच को जीतकर भारत नोकआउट राउंडर के लिए क्वालिफ़ाई कर जाता है तो पहले सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च होगा। फाइनल मैच का आयोजन 9 मार्च को किया जाना है। इसके लिए रिजर्व भी रखा गया है। यदि 9 मार्च को खिताबी मुकाबला नहीं खेला जाता है तो यह 10 मार्च पर टल जाएगा।
2025 CHAMPIONS TROPHY LIKELY SCHEDULE. (Revsportz). pic.twitter.com/IcryKgvAOm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2024
भारत के ग्रुप में है ये टीमें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलने वाली आठ टीमों को दो-दो के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को शामिल किया गया है। जबकि ग्रुप भी का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका होंगी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान बतौर डिफेंडिंग चैंपियंस उतरने जा रही है। साल 2017 में टीम ने भारत को फाइनल में एकतरफा हार देकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को रद्द कर दिया था।