ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) इस साल की आखिरी सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। जनवरी में इस सीरीज के खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया को 2025 में कई अहम टीमों से सीरीज खेलनी है। इस लिस्ट में बांग्लादेश का नाम भी शामिल है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वन-डे मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। वन-डे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो सकता है तो वहीं कई खिलाड़ी एक बार फिर से वन-डे टीम इंडिया (Team India) में वापसी करते हुए भी नजर आ सकते हैं। अभिषेक शर्मा का वन-डे टीम में डेब्यू हो सकता है तो वहीं जडेजा की वापसी होती नजर आ रही है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसी हो सकती है इस सीरीज के लिए टीम इंडिया..
बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे सीरीज
साल 2025 अगस्त के महीने में टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वन-डे मैचों की साथ साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। हाल ही में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी जिसमें टीम इंडिया ने शानदार तरीके से 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया था। इससे पहले साल 2022-23 में दोनों टीमों के बीच वन-डे सीरीज हुई थी जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
अभिषेक शर्मा का हो सकता है डेब्यू!
अभिषेक शर्मा फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज में रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं तो ऐसे में अभिषेक शर्मा का डेब्यू हो सकता है। रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं, जिसके चलते टीम इंडिया को नए ओपनर की तलाश होगी। इसी के चलते इस सीरीज में अभिषेक शर्मा डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया!
अभिषेक शर्मा के डेब्यू के साथ साथ रविंद्र जडेजा को एक बार फिर से वन-डे टीम (Team India) में एंट्री मिल सकती है। इस सीरीज में कई औऱ खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया में वापसी होती नजर आ सकती है। रोहित शर्मा के टीम में ना होने के चलते इस दौरे पर केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।