भारत के बल्लेबाज सचिन बेबी (Sachin Baby) ने अपने बल्ले के दम पर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। सचिन बेबी ने शानदार पारी खेलती हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और किसी भी गेंदबाज को लय में आने ही नहीं दिया। भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 250 रन ठोक डाले। इस पारी के दौरान वो हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजते हुए नजर आ रहे थे। आइए आपको भी बताते हैं उनकी इस कमाल ऐतिहासिक पारी के बारे में…
सचिन बेबी का रणजी में कमाल
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके सचिन बेबी (Sachin Baby) ने साल 2016 में केरल औऱ सर्विसेस के बीच खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। केरल की तरफ से खेलते हुए सचिन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 250 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 425 गेंदों का सामना किया और 598 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे।इसी के साथ आपको बता दें कि वो अंत तक नाबाद भी रहे सर्विसेस का कोई भी गेंदबाज उनको आउट नहीं कर पाया।
पारी में 250 रन ठोंक रचा इतिहास
आपको बता दें सचिन बेबी (Sachin Baby) के करियर की ये सबसे बड़ी पारी थी। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है लेकिन उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया। फर्स्ट क्लास में सचिन ने 40.52 की औसत के साथ 5511 रन बनाए हैं। उनकी इस शानदार 250 रनों की पारी के दौरान विपक्षी टीम के सभी गेंदबाज बेकार साबित हो रहे थे और उनको कई भी आउट ही नहीं कर पाया। उन्होंने 22 चौके और 4 छक्कों की मदद से 250 रनों का पारी खेली थी।
केरल ने मैच में बनाई बढ़त
सर्विसेस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल गुप्ता के शतक के दम पर 322 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 4 विकेट केवल 74 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन बेबी ने टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 518 रनों पर पहुंचा दिया और पारी घोषित कर दी। 4 दिनों तक खेले गए इस मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया लेकिन सचिन बेबी (Sachin Baby) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़िए- 635 मिनट तक खेल टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना डाले 301 रन, गेंदबाज भी आउट होने की मांगते रहे भीख