635 मिनट तक खेल टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना डाले 301 रन, गेंदबाज भी आउट होने की मांगते रहे भीख

Published - 21 Dec 2024, 08:09 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर विपक्षी गेंदबाज की हालत खराब कर दी। कोई भी गेंदबाज इस खिलाड़ी को आउट करने में कामयाब होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा था और ये खिलाड़ी बिना किसी परेशानी के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाता गया। भारत (Team India) के इस बल्लेबाजी ने शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 635 मिनट तक क्रीज पर बिताए और 301 रनों की पारी खेल इतिहास बना दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये धाकड़ भारतीय बल्लेबाजी है कौन…आइए आपको भी बताते हैं…

यह भी पढ़िए- 4500 करोड़ के घर पर रहती ये महिला भारतीय क्रिकेटर, कोहली-धोनी तो पैसों के मामले में कोसों दूर, सीधे अंबानी को देती टक्कर

301 रन बना रचा इतिहास

Team India

भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और मुंबई के बीच साल 2009 में मुकाबला खेला गया था। मुंबई की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने बेहतरीन तिहरा शतक जड़ा था। उनकी इस पारी के दौरान सौराष्ट्र का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहा था। उन्होंने 635 मिनट क्रीज पर बिताए और कोई भी गेंदबाज उनको इस बीच परेशान नहीं कर पाया। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने मैच में पकड़ मजबूत की थी।

वसीम जाफर की ऐतिहासिक पारी

भारत (Team India) के लिए खेल चुके वसीम जाफर घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं जो कि कई खिलाड़ियों की सोच से भी बड़ी होती हैं। सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 459 गेंदों का सामना करते हुए 301 रनों की ठोस पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 27 चोके निकले और उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया। उनके साथ साथ इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से भी शतक निकला था।

मुंबई ने बनाई मैच पर पकड़

वसीम जाफर की 301 रनों की पारी के दम पर मुंबई की टीम ने पहील पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 637 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 379 रन बनाकर ही सिमट गई। मुंबई की टीम ने पहली पारी के लिए 2 दिनों तक लगातार बल्लेबाजी करते हुए 180 ओवर खेले थे। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़िए- चापलूसी के दम पर टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये बल्लेबाज, नहीं तो अय्यर-शॉ जैसे खिलाड़ी खेल रहे होते भारत के लिए मैच

Tagged:

team india Ranji trophy wasim jaffer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.