जय शाह के जाने के बाद इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, अब टीम इंडिया में बादशाहों की तरह करेंगे वापसी, गंभीर भी करेंगे फुल सपोर्ट

जय शाह (Jay Shah) ने बीसीसीआई के सचिव का पद छोड़कर 1 दिसंबर से ICC के नए चेयरमेन बन गए हैं. उनके हटने के बाद लंबे समय से बाहर चल रहे इन 2 खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है, जिनकी अब वापसी होती है तो गंभीर भी उनका पूरा सपोर्ट करेंगे....

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
Jay Shah के जाने के बाद इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, अब टीम इंडिया में बादशाहों की तरह करेंगे राज, गंभीर भी करेंगे फुल सपोर्ट

Jay Shah के जाने के बाद इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, अब टीम इंडिया में बादशाहों की तरह करेंगे राज, गंभीर भी करेंगे फुल सपोर्ट Photograph: (Google Images)

Jay Shah: भारतीय टीम बदलाव एक के बाद एक कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से कई सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा हैं. कुछ खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने की वजह से पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) से संबंध बिगड़ गए थे. लेकिन उन खिलाड़ियों के राहत की बाद यह कि जय शाह ने बीसीसीआई को छोड़ आईसीसीसी की अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है.

ऐसे में 2 खिलाड़ी शाह के निशाने पर बने हुए थे. नए बीसीसीआई के सचिव के बनने के बाद उनके लिए रास्ता क्लियर हो सकता है. ऐसे में उन्हें  हेड कोच गौतम गंभी का भी फुल सपोर्ट मिल सकता है. क्योंकि उसमें से एक खिलाड़ी के गंभीर से अच्छे रिश्ते हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी? 

Jay Shah के निशाने पर थे ये 2 खिलाड़ी 

Jay Shah के निशाने पर थे ये 2 खिलाड़ी 
Jay Shah के निशाने पर थे ये 2 खिलाड़ी  Photograph: (Google Images)

जय शाह (Jay Shah) ने बीसीसीआई के सचिव का पद छोड़कर 1 दिसंबर से ICC के नए चैयरमेन बन गए हैं. उनके बाद बीसीसीआई जल्द नए सचिव का ऐलान कर सकती है. बता दें कि बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक 12 जनवरी को मुंबई में होगी, जिसमें मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और आशीष शेलार की जगह नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा.

उसके बाद नए सचिव का नाम सामने आ जा जाएगा. जिसके बाद 2 खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हैं. जिन्हें शाह की बात नहीं मानने पर सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नहीं बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया गया था. 

जय शाह के जाने के बाद खुल सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे 

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने जय शाह (Jay Shah) के चले जाने के बाद राहत की सांस जरूर ली होगी. क्योंकि नए सचिव के बनते ही उनके लिए बहाली के रास्ते खुल सकते हैं. बता दें कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं जो भविष्य में अहम किरदार अदा करते हुए नजर आ सकते हैं. इन दिनों अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जिन्हें चयनकर्ता वापसी का चांस दे सकते हैं. 

गंभीर से श्रेयस अय्यर- ईशान किशन के हैं अच्छे रिश्ते 

टीम इंडिया के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) है. दोनों खिलाड़ियों वह भली भांति जानते हैं भी है. टीम इंडिया का कोच बनने से पहले गंभीर केकेआर के मेंटॉर थे. उस समय श्रेयस अय्यर कोलकाता टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में केकेआर खिताब जीता था. वहीं ईशान किशन के भी गंभीर के साथ अच्छे रिश्ते हैं. जिसका फायदा उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने के बाद मिल सकता है. अगर, कुछ मैचों में अपने आपको साबित नहीं कर पाते हैं तो गंभीर विराट-केएल राहुल की तरह इन दोनों खिलाड़ियों को भी बैक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: RCB का खोटा सिक्का खरीद प्रीति जिंटा ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2025 में ट्रॉफी की जीत में बनेगा रूकावट

shreyas iyer team india jay shah ISHAN KISHAN bcci