IPL 2025: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। सीजन के पहले दिन शनिवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले एक धाकड़ बल्लेबाज ने गेंदबाजों की बैंड बजा दी। इस बल्लेबाज ने आक्रमाक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। साथ ही उन्होंने अपनी इस धुंआधार पारी के दम पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज यूसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।
घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की बजाई बैंड
IPL 2025 में अनसोल्ड हुए भारतीय खिलाड़ी ने जमकर बवाल मचाया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ग्रुप सी में मौजूद पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच यह मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब के नंबर तीन बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों को रिमांड पर ले लिया और उनकी गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगाए।
इस सलामी बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर 115 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के लगाए थे। अगर देखा जाए तो उन्होंने अपना शतक मात्र 21 गेंदों पर ही पूरी कर लिया था। अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने 12 चौकों की मदद से 48 रन बनाए और 9 छक्कों की मदद से 54 रन जोड़ा। दोनों को मिलाकर 102 रन हो जाते हैं।
तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड
पंजाब के 26 वर्षीय बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह इस मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाज करने उतरे थे। क्रीज पर उतरते ही उन्होंने अरुणाचल के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते हुए उन्होंने लिस्ट ए मैचों में एक नया कीर्तिमान दर्ज कर लिया है। अनमोल ने इस पारी के दम पर भारत के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया। दरअसल, अनमोल प्रीत ने इस मुकाबले में महज 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था, वहीं, 14 साल पहले यूसुफ पठान ने 2009-10 में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। अब 14 साल बाद उनका यह रिकॉर्ड टूट गया।
काव्या मारन को लगा बड़ा झटका
अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2024 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आए थे। हालांकि, उन्हें ऑरेंज आर्मी की ओर से महज 2 मुकाबले खेलने को मिले थे, जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था और ना ही इस बार काव्या मारन ने उन्हें मेगा ऑक्शन 2025 (IPL 2025) में वापस खरीदा। मगर अब उनकी यह पारी देखने के बाद न सिर्फ काव्या मारन को अफसोस हो रहा होगा, बल्कि सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक भी हैरान होंगे।