पुरूषों ने कटवाई नाक, तो भारतीय महिला टीम ने दिया करारा जबाव, एशिया कप 2024 फाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर भारत लाई ट्रॉफी

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 (U-19 Asia Cup 2024 Final) के फाइनल में बांग्लादेश को 41 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया. निकी प्रसाद की कप्तानी में भारत बना चैंपियन..

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पुरूषों ने कटवाई नाक, तो भारतीय महिला टीम ने दिया करारा जबाव, एशिया कप 2024 फाइनल बांग्लादेश को रौंदकर भारत को जिताई ट्रॉफी

पुरूषों ने कटवाई नाक, तो भारतीय महिला टीम ने दिया करारा जबाव, एशिया कप 2024 फाइनल बांग्लादेश को रौंदकर भारत को जिताई ट्रॉफी Photograph: (Google Images)

U-19 Asia Cup 2024 Final: अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप का पहला संस्करण मलेशिया में आयोजित खेला गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट ने शानदार प्रदर्शन किया और निकी प्रसाद की कप्तानी में अंडर-19 ऐशिया कप 2025 (U-19 Asia Cup 2024 Final) के फाइनल का सफर तय किया.वहीं भारतीय टीम का फाइनल में बांग्लादेश की टीम से आमना-सामना हुआ. इस महामुकाबले को भारत ने 41 रनों से जीत लिया. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी भारत की बेटियों ने 140 करोड़ लोगों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.  

U-19 Asia Cup 2024 Final: भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप का  खिताब 

U-19 Asia Cup 2024 Final: भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप का  खिताब 
U-19 Asia Cup 2024 Final: भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप का  खिताब  Photograph: (Google Images)

 एक तरफ भारत की पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया में एक-एक टेस्ट जीतने के कड़ा सघर्ष कर रही है. वहीं दूसरी ओर भारत की बेटियों ने अंडर-19 ऐशिया कप 2025 (U-19 Asia Cup 2024 Final) के फाइनल में मलेशिया की धरती पर तिरंगा लहरा दिया.  रविवार को अंडर-19 ऐशिया कप 2025 का फाइनल अंडर-19 भारतीय महिला और अंडर-19 बांग्लादेश क्रिकेट (IND-WMN U19 vs BAN-WMN U19) के बीच क्वालालंपुर में खेला गया. इस फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की टीम क 41 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बनती है.

गोंगाडी त्रिशा ने बल्ले से काटा गदर, बनी मैन ऑफ द मैच

गोंगाडी त्रिशा ने बल्ले से काटा गदर, बनी मैन ऑफ द मैच
गोंगाडी त्रिशा ने बल्ले से काटा गदर, बनी मैन ऑफ द मैच Photograph: (Google Images)

 भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने ट्रॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए. भारत को शुरुआत कोई खास नहीं मिली. पहला विकेट कमालिनी के रूप में 23 रन के स्कर पर गिर गिया. सिलसिला यहीं रूका और 2 रन बनाने के बाद 25 रन के स्कोर पर सानिका चाकले बिना खाते खोले ही आउट हो गई. भारतीय टीम की हालात पानी से पटली थी. लेकिन, पारी की शुरूआत करने आई गोंगाडी त्रिशा (Gogadi Trish दूसरे छोर से पिच पर खूंटा गांड़ खड़ी हो गई. उन्होंने 47 गेंदों में 52 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. जिसकी वजह से भारत का स्कोर 117 तक पहुंच सका.

भारत की धारदार बॉलिंग के सामने बांग्लादेश 76 रनों पर हुई ढेर 

बांग्लादेश 76 रनों पर हुई ढेर 
बांग्लादेश 76 रनों पर हुई ढेर  Photograph: (Google Images)

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 77 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके बाद माना जा रहा थ कि बांग्लादेश की टीम इस लॉ-टोटल को आसानी से हासिल कर लेगी. भारतीय गेंदबाजों विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की नाक में नकेल कस दी. जुएरिया फिरदौस के हालावा कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. इस मुकाबले में आयुषी शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3.3 ओवर्स में सिर्फ 17 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 2-2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. 

यह भी पढ़े: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, रोहित शर्मा हुए चोटिल, सरफराज-जुरेल नहीं ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

asia cup Indian Women's Cricket Team