6,6,6,6,6,6,6….. प्रथुम निसंका का तूफान, वनडे इंटरनेशनल में 210 रनों का ठोका दोहरा शतक, जड़े 20 चौके 8 छक्के

Published - 22 Dec 2024, 07:31 AM

Pathum Nissanka Batting

Pathum Nissanka: वनडे में अब तक सिर्फ 10 बल्लेबाज ही दोहरा शतक लगाने में सफल हो पाए हैं। इसमें एक नाम श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पथुम निशंका (Pathum Nissanka) का नाम भी शामिल है। बतौर सलामी बल्लेबाज अपन देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले निशंका को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि वनडे में दोहरा शतक जमाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। एक तो ओवर की कमी और दूसरा जल्दी-जल्दी रन बनाने का दबाव, लेकिन इस प्रारंभिक बल्लेबाज ने 20 चौके और 8 आसमानी छक्कों की मदद से वनडे इंटरनेशनल में 210 रन की पारी खेल डाली।

इस टीम के खिलाफ ठोक दोहरा शतक

26 वर्षीय पथुम निशंका (Pathum Nissanka) ने यह अद्भुत कारनामा इसी साल फरवरी में अफगानिस्तान की मजबूत बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ किया था। बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे निशंका अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अफगान गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और महज 139 गेंदों पर 210 की आतिशी पारी खेल डाली।

वह पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने, जिन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में दोहरा शतक बनाया है। निशंका ने इस दोहरे शतक में 20 चौके और 8 छक्के मारे थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 151.07 का था। दोहरा शतक पूरा करने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शक खड़े होकर उनकी इस पारी की सराहना कर रहे थे। साथ ही अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई पारी समाप्त होने के बाद उन्हें जाकर बधाइयां दीं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की बदली ओपनिंग जोड़ी, तो खौफ में आए रोहित शर्मा, बदल डाली पूरी प्लेइंग-XI, ये 2 मैच विनर हुए बाहर

श्रीलंका ने जीता था ये मुकाबला

निशंका (Pathum Nissanka) के दोहरे शतक की मदद से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 381 रन लगा दिए थे। 382 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की ओर से भी अजमतुल्लाह उमरजई (149) और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (136) ने भी शतकीय पारियां खेलीं, लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। अंत में यह मुकाबला श्रीलंका टीम ने पथुम निशंका के शानदार दोहरे शतक की मदद से 42 रन से जीत लिया। निशंका के कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

ऐसा रहा है निशंका का करियर

26 वर्षीय पथुम निशंका (Pathum Nissanka) अब तक श्रीलंका के लिए 61 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 43.25 की औसत के साथ 2422 रन है। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। वहीं अब तक यह स्टार बल्लेबाज अपने देश के लिए 59 टी20आई मुकाबलों में 13 अर्धशतक की मदद से 1593 रन बना चुका है। जबकि 15 टेस्ट मैच की 26 पारियों में इसके नाम 917 रन हैं, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 6,4,4,4,4,4,4,4... गर्दाफाड़ पारी! रणजी ट्रॉफी में 964 मिनट तक डटे रहा गुमनाम बल्लेबाज, ठोके ऐतिहासिक 359 रन

Tagged:

SL vs AFG Pathum Nissanka Sri Lanka Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.